सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2010, 18:23:06

बिलाड़ा, बिलाड़ा किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के संचालक मंडल की बैठक रविवार को आयोजित हुई, इसमें प्रति फेट 15 पैसा बढ़ाने का निर्णय लिया गया। मुख्य व्यवस्थापक ने बताया कि शाम की पारी में 3 से 4.5 फेट तक 4 रुपए तथा 4.6 से 10 फेट तक 3.80 पैसा प्रति फेट बढ़ाया गया है। इससे दुग्ध उत्पादकों को औसत 1 रुपए प्रति किलो लीटर दुग्ध पर ज्यादा दाम मिलेंगे।