सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1096 - 1110 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Dec 2011, 20:12:13
बिलाड़ा, आगामी 8 व 9 मई 2012 पाली होने वाले अखिल भारतीय सीरवी महासभा के चुनाव में बिलाड़ा परगना समिती से श्री जोगारामजी कुशालपुरा ( फोन नं. 02937 - 233239 मो 09461476009). व श्री मोहनलालजी राठोड़ (PET) ( मो. 09414412511) रहेगें सहायक चुनाव अधिकारी आप श्री चतरारामजी बर्फा पूर्व जिला प्रमुख पाली ( मो. 09413877303) राष्ट्रीय मुख्य चुनाव अधिकारी को अपनी रिर्पोट देगें। अधिक जानकारी के लिए seervisamaj.com पर login करते रहै।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Dec 2011, 10:42:21
पाली। पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आने से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का प्रभाव नजर आया। दिन में चुभने वाली धूप अब लोगों को सुहाने लगी है। सर्द हवाओं के कारण शाम होते ही बाजार में सन्नाटा पसरना शुरू हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने के जतन किए।
सर्दी के बढ़ते प्रभाव के कारण सुबह एवं शाम को शहर के मस्तान बाबा, पुराना बस स्टैण्ड, सूरजपोल, प्यारा चौक स्थित चाय की थडियों पर अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ नजर आई। सर्दी के कारण शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजावी कम रही। सुबह शाम लोग हल्की धूप का सेवन करते नजर आ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Dec 2011, 14:54:27
जोधपुर.जोधपुर के पूर्व राजघराने में 36 वर्ष बाद शनिवार को फिर किलकारी गूंज उठी। पूर्व नरेश गजसिंह के पुत्र शिवराजसिंह की पत्नी गायत्री देवी ने शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली के एक नर्सिग होम में बेटी को जन्म दिया। पूर्णिमा के दिन जन्मी बच्ची को गजसिंह ने जन्म घुट्टी पिलाई। उनके यहां सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
पूर्व राजघराने में नया मेहमान आने की सूचना मिलते ही उम्मेदभवन पैलेस व मेहरानगढ़ में जश्न का माहौल बन गया। जयपोल के बाहर शहनाइयां बजने लगीं व दुर्ग पर झंडियां फहराई जाने लगीं।
बेटी के जन्म की सूचना लाउड स्पीकर से पूरे शहर में दी गई, वहीं अनाथालयों आदि में म..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Dec 2011, 14:15:32
जोधपुर.पश्चिमी राजस्थान से विदेश यात्रा करने वालों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए जयपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए जोधपुर में ही पासपोर्ट कार्यालय खोलने की तैयारी हो गई है। यह पासपोर्ट कार्यालय संभवतया आखलिया चौराहा से प्रतापनगर जाने वाली सड़क पर खुलेगा।
इसके लिए हाल में जयपुर के पासपोर्ट अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा ने प्रस्तावित जगह का अवलोकन किया है। सब कुछ सही रहा तो इसी वित्तीय वर्ष में जोधपुर में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाएगा। माना जा रहा है कि इस पासपोर्ट कार्यालय से छह से आठ जिले जुड़ेंगे।
हर वर्ष 28 से 30 हजार नए आवेदन
जोधपुर संभाग से प्रतिदिन जयपुर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Dec 2011, 11:11:36
इंदौर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के चुनाव आगामी 8 व 9 मई 2012 पाली में महासभा के भूखण्ड पर सम्पन्न होने जा रहे है। श्री चतरारामजी बर्फा पूर्व जिला प्रमुख पाली ( मो. 09413877303) मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये है। साथ ही मध्यप्रदेश से श्री विजयसिंहजी गहलोत इंदौर ( मो.09827743724) चुनाव अधिकारी रहेगें आप के सहयोग के लिए मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सम्नवय बनाने के लिए सहायक चुनाव अधिकारी के रुप में उज्जैन, भोपाल व रतलाम जिले से डॉ.आर.एस.चौहन (मो.09329883899), धार जिले से डॉ. दिनेश सतपुड़ा (मो.09425460185) व श्री कैलाशजी मुकाती (मो.09993567482,09425045682) खरगौन जिले से श्री पृथ्वीसिंह सोलंकी(मो.09075259324), खंडवा व देवास जिले से श्र..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Dec 2011, 08:33:41
पाली। मौसम में शुक्रवार रात से एकदम बदलाव आया और माउंट आबू से भी पाली का तापमान नीचे चला गया। पिछली रात पाली शहर का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि माउंट का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा।
शुक्रवार रात सर्द हवा का दौर शुरू हुआ जो शनिवार को भी जारी रहा। सर्दी का दौर शुरू होते हुए गर्म कपड़े बाहर आ गए। शुक्रवार से पंखों का चलना भी लगभग बंद हो गया। लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आया।
साभार - पत्रिका..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Dec 2011, 08:33:05
पाली. अखिल भारतीय सीरवी महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार को सीरवी किसान छात्रावास में राष्ट्रीय अध्यक्ष नेनाराम परिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान सर्व सम्मति से चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई। इस दौरान निर्णय किया गया कि 15 अप्रैल से 8 मई के बीच मुख्य चुनाव होंगे। अध्यक्ष नेनाराम ने बताया कि सम्मेलन में सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान अध्यक्ष ने महासभा की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी दी। शिक्षा सचिव फूटरमल ने चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मंच का संचालन भूराराम परिहार ने किया।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Dec 2011, 08:32:36
पाली में माउंट आबू जैसी ठिठुरन , पाली का तापमान पहुंचा 4 डिग्री के आस पास, एक दिन में पांच डिग्री से अधिक लुढ़का तापमान
पाली शहर समेत जिलेभर में सर्दी का असर लगातार तेज होता जा रहा है। शीतलहर चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है। पारा लुढ़कने से शहर समेत जिलेभर में लोगों को धूजणी छूट रही है। शनिवार को पाली में हिल स्टेशन माउंटआबू जैसी सर्दी का असर रहा, यहां का पारा शनिवार को 3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सर्दी तेज होने के कारण लोगों की दिनचर्या में खासा बदलाव हो गया है लोग सूर्योदय के बाद भी बिस्तरों में दुबके रहते हैं। अल सुबह शहर में हल्का कोहरा छाया ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2011, 18:49:42
पाली, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के चुनाव आगामी 8 व 9 मई 2012 पाली में महासभा के भूखण्ड पर होगा। श्री चतरारामजी बर्फा पूर्व जिला प्रमुख पाली ( मो. 09413877303) मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये है। यह निर्णय आज सीरवी किसान छात्रावास पाली में लिया गया जहां बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्य चुनाव अधिकारी के नेतृत्व राजस्थान के तहसीलवार व मध्यप्रदेश के जिलावार सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये हैं । जबकि दक्षिण के राज्यों से वहां की संस्थावों के अध्यक्ष सहायक चुनाव अधिकारी रहैंगे। आज की बैठक में आप सब सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये, पाली से श्री ते..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2011, 17:41:54
पाली, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के चुनाव आगामी 8 व 9 मई 2012 पाली में होगा। श्री चतरारामजी मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2011, 12:18:10
बेंगलोर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। आज सीरवी किसान छात्रावास पाली में तय होगी तारीख । अब तक मिली जानकारी के आधार पर सीरवी किसान छात्रावास पाली समाज के गणमान्य लोगों के आने का सीलसीला प्रारंभ हो गया है। दोपहर तक चुनाव की तारिख तय हो जोने की संभावना है ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Dec 2011, 10:56:54
बिलाड़ा,सहकारी समिति के नवनिर्वाचित डायरेक्टर मंडल सदस्यों व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष कानाराम पालावत ने कहा कि वे सभी के सहयोग से समिति व किसान विकास के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष व सदस्यों को विदाई दी गई। इस अवसर पर सोहनलाल पटेल, धनाराम हांबड़, भंवरलाल मुलैवा, कालूराम भाकराणी, मल्लाराम पंवार, हनुमान जाजावत, चैनाराम खटीक,धनाराम लालावत, कमला देवी ने शपथ ली। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष फुआराम राठौड़, विधायक अर्जुन गर्ग, दुर्गाराम, प्रवीण भार्गव, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, भ..
Posted By : Posted By Lalaram Choudhary on 05 Dec 2010, 10:21:35
अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था, पाली (राज॰)
बारहवां वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2011-12
स्थानः विनायक मार्बल बाली, तहसील- बाली, पाली (राज॰)
सर्वक्षेष्ठ प्रतिभाओं की सूची (इन प्रतिभाओं को समारोह में रजत पदक से सम्मानित किया जायेगा।)

1 प्रवीण कुमार दिनेश कुमार चैधरी दशवीं बोर्ड 96.36 1 सिवास
2 सुश्री सोनू चैधरी विकास चैधरी दशवीं बोर्ड 91.67 2 पाली
3 सनदीप कुमार राजाराम दशवीं बोर्ड 91.27 3 सिवास
4 ओमप्रकाश मंगलाराम बारहवीं बोर्ड वर्ग गणित 91.08 1 खारिया मीठापुर
5 हितेश सीरवी मोहनलाल सीरवी बारहवीं बोर्ड वर्ग गणित 87.69 2 पाली
6 सुश्री तनुजा सीरवी मांगीलाल सीर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Dec 2011, 08:39:01
 पाली। मौसमी तंत्र में आए बदलाव के चलते मंगलवार को दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही। सांझ ढलते ही लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर विवश होना पड़ा। दिन में सूर्य भगवान के तेवर ढीले रहने से धूप की तपिश कम हुई, वहीं तापमापी के पारे की गिरावट के साथ रातें सर्द होने लगी हैं। नवम्बर माह के अंतिम दिनों में दिन छोटे व रातें बढ़ी होने के साथ तापमान में भी गिरावट आ रही है।
दिन का अधिकतम तापमान तीस डिग्री के आस-पास व रात का तापमान तेरह डिग्री के बीच बना हुआ है। यही स्थिति मंगलवार को भी जारी रही। न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सर्दी के जोर पकड़ने से सांझ ढलते ही बाजार में चहल-पह..