सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Dec 2011, 14:15:32
जोधपुर.पश्चिमी राजस्थान से विदेश यात्रा करने वालों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए जयपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसके लिए जोधपुर में ही पासपोर्ट कार्यालय खोलने की तैयारी हो गई है। यह पासपोर्ट कार्यालय संभवतया आखलिया चौराहा से प्रतापनगर जाने वाली सड़क पर खुलेगा।
इसके लिए हाल में जयपुर के पासपोर्ट अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा ने प्रस्तावित जगह का अवलोकन किया है। सब कुछ सही रहा तो इसी वित्तीय वर्ष में जोधपुर में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाएगा। माना जा रहा है कि इस पासपोर्ट कार्यालय से छह से आठ जिले जुड़ेंगे।
हर वर्ष 28 से 30 हजार नए आवेदन
जोधपुर संभाग से प्रतिदिन जयपुर पासपोर्ट कार्यालय में औसतन अस्सी आवेदन, ऑनलाइन, व्यक्तिश:, परामर्श केंद्र व स्पीडपोस्ट के माध्यम से जमा हो रहे हैं। पुलिस वेरिफिकेशन के लिए इनकी प्रक्रिया जोधपुर आईजी कार्यालय के मार्फत संबंधित जिला पुलिस करती है।
वर्तमान में क्या है व्यवस्था
इंडियन पासपोर्ट की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किए जाते हैं। इसके अलावा फार्म की हार्ड कॉपी जोधपुर एसपी ऑफिस के परामर्श केंद्र में जमा करवानी पड़ती है। साथ ही जिला मुख्यालयों के स्पीड पोस्ट केंद्रों पर भी आवेदन जमा हो रहे हैं। आगे की प्रक्रिया के लिए यहां से प्रतिदिन फार्म जयपुर भेजे जाते हैं।
नियमानुसार तीस दिन में पासपोर्ट जारी हो जाता है, लेकिन कई बार छोटी सी खामी रहने पर लंबा समय लग जाता है। जोधपुर में कार्यालय खुलने से ऐसे मामलों में आवेदक को जयपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
तत्काल पासपोर्ट भी बनेगा जोधपुर में खुलने वाले कार्यालय में पासपोर्ट के अलावा वीजा के फॉर्म भी उपलब्ध होंगे। तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को भी जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा पासपोर्ट बनाने से जुड़ी कई जानकारियों के लिए भी लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
पासपोर्ट अधिकारी ने देखी कार्यालय की प्रस्तावित जगह, इसी वित्तीय वर्ष में शुरू होने की उम्मीद, हर वर्ष संभाग से पासपोर्ट के लिए तीस हजार आवेदन होते हैं, विदेश यात्रा करने वालों को मिलेगी राहत
सभी को मिलेगी सुविधा
संभाग से हर वर्ष दो हजार लोगों को हज यात्रा के लिए सरकारी अनुमति मिलती है। इसके अलावा करीब एक हजार लोग वीआईपी कोटे से हज यात्रा पर जाते हैं। इन सभी को पासपोर्ट की आवश्यकता होती है। इसी तरह थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने वालों को भी पासपोर्ट के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। इसके अलावा शहर के बिजनेसमैन, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों व उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
साभार - दैनिक भास्कर