सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Dec 2011, 09:38:20
जिले भर में सहकारी समितियों के चुनाव संपन्न हुए, कहीं पर वोटो से तो कहीं पर निर्विरोध निर्वाचन
मारवाड़ जंक्शन. द पाली सैन्ट्रल को-आपरेटिव बैंक लि. शाखा मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के सहकारी समितियों के चुनाव संपन्न हुए। ऋण पर्यवेक्षक उम्मेदसिंह सांखला ने बताया कि बाड़सा में शिवलाल जाट, भिमालिया में डाया राम, चावडिय़ा में छैलसिंह, दुदौड़ में श्रवण गुर्जर, फुलाद में चतुर्भुज मेवाड़ा, गादाना में श्रवणकुमार सिंह, हिंगोला में भवानीसिंह, जाडन में खीवा राम सिरवी, खारची में कुंदनसिंह जोधा, राणावास में चतराराम सिरवी, सिनला में अमरा राम सिरवी अध्यक्ष निर्वाचित हुए। गुड़ा सूरसिंह में चुनाव स्थगित किया गया। खारची में निर्वाचन अधिकारी संतोष चन्द्र गौड़ ने बताया कि कुंदनसिंह निर्विरोध अध्यक्ष, श्रीमती छगनी देवी उपाध्यक्ष, संचालन मंडल में लोकेंद्र सिंह, हनवंतसिंह, अम्बा लाल, शंकरसिंह, भंवरलाल, हुक्माराम, मोहनलाल, सोना राम, धनाराम मीणा निर्वाचित हुए। कुंदनसिंह लगातार चौथी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इस मौके पर खारची के उप-सरपंच पंकज मेवाड़ा, सतवीर जाट इत्यादि उपस्थित थे।
बाबरा । सुमेल व बाबरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालन मंडल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव मंगलवार को हुए। सुमेल समिति के व्यवस्थापक मदनलाल चौहान ने बताया कि समिति के संचालन मंडल के अध्यक्ष पेमाराम चौकीदार व उपाध्यक्ष पद पर मंगला काठात निर्वाचित हुए। इधर, बाबरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक महेंद्रसिंह ने बताया कि समिति के अध्यक्ष रघुवीरसिंह व उपाध्यक्ष लादूसिंह को चुना गया। सुमेल गांव में नवनिर्वाचित सदस्य हनुमानसिंह, तेजाराम गुर्जर, देवी काठात, प्रभूसिंह रावत, जीवनसिंह, नारायणलाल गुर्जर, जमनी देवी रावत, बिरमसिंह रावत की उपस्थिति में मंगलवार को जुलूस निकाला गया।
जाडन । जाडन ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालन मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का चुनाव मंगलवार को निर्विरोध हुआ। ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक मोहनसिंह राजपुरोहित, सहायक व्यवस्थापक गणपतसिंह राजपुरोहित व निर्वाचन अधिकारी माधाराम विश्नोई की देखरेख में खीवाराम सीरवी खारड़ी को अध्यक्ष व छोटूसिंह राठौड़ को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। मूलसिंह राजपुरोहित तालका, दलाराम सीरवी, विजयसिंह राजपूत, गणेशराम गुर्जर, नारायणलाल पंवार, भीकाराम सीरवी जाडन, कमला सीरवी, लक्ष्मणसिंह खारड़ी को सदस्य निर्वाचित किया गया।