सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Dec 2011, 22:32:51

जोधपुर.रोडवेज नए साल से जोधपुर-दिल्ली, जोधपुर-अहमदाबाद, जालोर-कल्याण (महाराष्ट्र) और जालोर-जयपुर के बीच स्लीपर कोच लग्जरी बसें चलाएगा। रोडवेज प्रबंधन ने जोधपुर जोन को इसके लिए 8 स्लीपर कोच बसें आवंटित की है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जोधपुर जोन के नए महाप्रबंधक महावीर प्रसाद दाधीच ने बताया कि प्रबंधन ने जोधपुर जोन को 8 स्लीपर कोच बसें आवंटित की है।
इससे रात्रिकालीन सेवा में लंबे रूट के यात्रियों के लिए स्लीपर कोच लगाने की मांग पूरी हो जाएगी। नए साल में जैसे ही ये बसें डिपो मिल जाएंगी, इनका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये स्लीपर कोच बसें नॉन एसी होंगी।
28 बसें आवंटित : जोधपुर, जालोर, जयपुर व उदयपुर डिपो को 4-4, जयपुर डीलक्स स्टैंड को 10 और बांसवाड़ा को 2 स्लीपर बसें आवंटित की हैं।
इन रूट पर नए कोच
जोधपुर से अहमदाबाद रात 9.00 बजे (एसी के स्थान पर )
जोधपुर से दिल्ली दोपहर 3.30 बजे (स्टार लाइन के स्थान पर )
जालोर से कल्याण
जालोर से अहमदाबाद
जालोर से जयपुर