सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Dec 2011, 09:09:40

पाली। तापमान में उतार-चढ़ाव के बावजूद गुरूवार को ठिठुरन कायम रही। अलसुबह हल्की धुंध छाई रही। इससे वाहनचालकों व जल्दी काम पर निकले लोगों को परेशानी हुई। पाली में अधिकतम 26.9 व न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दोपहर में धूप खिली, जिससे थोड़ी राहत मिली। लोग पूरे दिन गर्म लबादों में लिपटे रहे। सुबह-शाम लोगों ने सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लिया।
बदला जायका
सर्दी बढ़ने से लोगों का भोजन भी बदल गया है। लोग हल्के भोजन के बजाय गरिष्ठ भोजन करने लगे हैं। कभी पालक व मूली के पत्तों की सब्जी के साथ तो कभी कढ़ी के साथ ढोकले खाने का लुत्फ उठा रहे हैं। बाजरी व मक्के के सोगरों के साथ गुड़ व घी का सेवन कर रहे हैं। कई लोगों ने सुबह नाश्ते में हलवा, दूध-फीणी व दूध-जलेबी लेना शुरू कर दिया है।
मेथी के लड्डू
युवाओं व बच्चों के लिए अधिकांश घरों में उड़द के लड्डू बनाए जाते हैं। बड़ों के लिए बड़े व छोटों के लिए छोटे आकार के लड्डू बनाते हैं। बुजुर्गो के लिए मेथी के लड्डू बनाए जाते हैं। उड़द के लड्डू खाने से शरीर को अतिरिक्त ताकत मिलती है। इससे बुजुर्गो को चलने-फिरने में आसानी रहती है। सालभर शरीर स्वस्थ रहने के साथ रोगों का प्रभाव भी कम होता है।