सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Dec 2011, 11:11:36
इंदौर, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के चुनाव आगामी 8 व 9 मई 2012 पाली में महासभा के भूखण्ड पर सम्पन्न होने जा रहे है। श्री चतरारामजी बर्फा पूर्व जिला प्रमुख पाली ( मो. 09413877303) मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये है। साथ ही मध्यप्रदेश से श्री विजयसिंहजी गहलोत इंदौर ( मो.09827743724) चुनाव अधिकारी रहेगें आप के सहयोग के लिए मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सम्नवय बनाने के लिए सहायक चुनाव अधिकारी के रुप में उज्जैन, भोपाल व रतलाम जिले से डॉ.आर.एस.चौहन (मो.09329883899), धार जिले से डॉ. दिनेश सतपुड़ा (मो.09425460185) व श्री कैलाशजी मुकाती (मो.09993567482,09425045682) खरगौन जिले से श्री पृथ्वीसिंह सोलंकी(मो.09075259324), खंडवा व देवास जिले से श्री शंकरसिंहजी परिहार (मो.09826633921), झांबुवा जिले से श्री भैरुलालजी बर्फा (मो.09425072415),बड़वानी जिले से श्री नारायणलालजी पंवार (मो.09425936058) व श्री मनोहरजी मुकाती (मो.09981265282) रहेगें। अधिक जानकारी के लिए seervisamaj.com पर login करते रहै।