सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Dec 2011, 09:37:34
सोजत, फ्रेट कॉरिडोर के तहत रेलवे की ओर से अवाप्त भूमि के खातेदारों की राशि का भुगतान गुरुवार से किया जाएगा। सक्षम अधिकारी व एसडीएम भागीरथराम विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र के करमावास पट्टा उदेशी कुआं बगड़ी प्रथम, द्वितीय, सोजत रोड, भैसाणा, रूपनगर, पांचूडा कलां के खातेदारों की अवाप्त की गई भूमि के बकाया खातेदारों का भुगतान रेलवे के प्राधिकृत अधिकारियों की उपस्थिति में होगा।
साभार - दैनिक भास्कर