सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Dec 2011, 10:42:56

जोधुपर,जसवंत सागर बांध (पिचीयाक तालाब) के तीसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने इसके लिए 2.४0 करोड़ का बजट दिया है। बांध के जमीनी हिस्से में आरसीसी होगी। पाल के सहारे मिट्टी डलवाई जाएगी। जल संसाधन विभाग के एक्सईएन लखपत राज सिंघवी ने बताया कि जसवंत सागर के टूटे हिस्से की मरम्मत शुरू हो गई है। इसकी भराव क्षमता 1442 एमसीएफटी है।
साभार - दैनिक भास्कर