सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Dec 2011, 09:42:42

सोजत, बिलावास ग्राम के एक भामाशाह परिवार ने गांव की गौशाला के कार्यों के संचालन के लिए दान स्वरूप एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली भेंट किया है। गांव के चारभुजा मुख्य हथाई पर आयोजित समारोह में भामाशाह अमरा राम, नारायणलाल पुत्र मगाराम चोयल ने बिलावास गौशाला सेवा समिति के सदस्यों को ट्रैक्टर की चाबी भेंट की। इस अवसर पर दानदाता परिवार का ग्रामवासियों ने भावभीना अभिनंदन किया। इस अवसर पर रामस्नेही संत घनश्यामदास महाराज, चारभुजा मंदिर कमेटी अध्यक्ष अमरा राम आगलेचा, खींवाराम चौधरी, अरुण सोनी, जब्बरसिंह राजपुरोहित के साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे।
साभार - दैनिक भास्कर