सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Dec 2011, 10:42:21

पाली। पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आने से शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का प्रभाव नजर आया। दिन में चुभने वाली धूप अब लोगों को सुहाने लगी है। सर्द हवाओं के कारण शाम होते ही बाजार में सन्नाटा पसरना शुरू हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने के जतन किए।
सर्दी के बढ़ते प्रभाव के कारण सुबह एवं शाम को शहर के मस्तान बाबा, पुराना बस स्टैण्ड, सूरजपोल, प्यारा चौक स्थित चाय की थडियों पर अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ नजर आई। सर्दी के कारण शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजावी कम रही। सुबह शाम लोग हल्की धूप का सेवन करते नजर आए। रात्रि में लोग अलाव तापते नजर आए।
हल्दी बनाने का मौसम
पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही सर्दी के चलते शहर में हल्दी की सब्जी एवं गाजर का हलवा बनने का क्रम शुरू हो गया है। युवा अपने ग्रुप के साथ हल्दी की पार्टी का कार्यक्रम तय करने जुट गए हैं। छुट्टी का दिन होने के कारण शाम को चौराहों पर लगे दूध के कड़ाव पर गर्म दूध का लुत्फ उठाते नजर आए।
साभार - पत्रिका