सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Dec 2011, 20:17:08
रायपुर मारवाड़, आगामी 8 व 9 मई 2012 पाली होने वाले अखिल भारतीय सीरवी महासभा के चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ रही है। श्री गेनारामजी परिहार निम्बेड़ा कलां (मो. 09414525244 ) व श्रीजगदीशजी मुलेवा पिपलिया कलां ( मो. 09414525394) से महासभा चुनाव के बाबत हमने जानकारी ली। रायपुर मारवाड़, परगना समिती से श्री नारायणलालजी लेरचा कुशालपुरा ( मो.नं. 09414464616). व श्रीजगदीशजी मुलेवा पिपलिया कलां ( मो. 09414525394) रहेगें सहायक चुनाव अधिकारी । आप श्री चतरारामजी बर्फा पूर्व जिला प्रमुख पाली ( मो. 09413877303) राष्ट्रीय मुख्य चुनाव अधिकारी को अपनी रिर्पोट देगें। श्रीजगदीशजी मुलेवा ने हमे बताया कि हमे समाज की बड़ी जवाबदारी मिली है व हम समाज की हित दृष्टि को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को सफलता प्रदान करेगें व एक मज़बूत महासभा की टीम तैयार करने में सकारात्मक भूमिका निभायेगें। अधिक जानकारी के लिए प्रतिदिन seervisamaj.com पर login करते रहै।