सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Dec 2011, 14:54:27

जोधपुर.जोधपुर के पूर्व राजघराने में 36 वर्ष बाद शनिवार को फिर किलकारी गूंज उठी। पूर्व नरेश गजसिंह के पुत्र शिवराजसिंह की पत्नी गायत्री देवी ने शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली के एक नर्सिग होम में बेटी को जन्म दिया। पूर्णिमा के दिन जन्मी बच्ची को गजसिंह ने जन्म घुट्टी पिलाई। उनके यहां सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
पूर्व राजघराने में नया मेहमान आने की सूचना मिलते ही उम्मेदभवन पैलेस व मेहरानगढ़ में जश्न का माहौल बन गया। जयपोल के बाहर शहनाइयां बजने लगीं व दुर्ग पर झंडियां फहराई जाने लगीं।
बेटी के जन्म की सूचना लाउड स्पीकर से पूरे शहर में दी गई, वहीं अनाथालयों आदि में मिठाई बांटी गई। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महानिदेशक महेंद्रसिंह नगर ने बताया कि शनिवार को चंद्रग्रहण की वजह से धार्मिक आयोजन रविवार से शुरू किए जाएंगे।