सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 931 - 945 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2012, 11:51:19
बेंगलूरू। सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट (रजि.) लिंगराजपुरम का सत्रहवाँ वार्षिक सम्मेलन एवं माही बीज महोत्सव बुधवार को श्री आईमाता टेम्पल रोड, के.एस.एफ.सी. लेआउट स्थित संघ भवन (बडेर) में उल्लासमय वातावरण में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। दिन भर चले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सदस्य सपरिवार शामिल हुए। माही बीज के उपलक्ष्य में मंगलवार की रात्रि में सत्संग व जागरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें देर रात्रि तक माता जी के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति का सिलसिला चला और बीच-बीच में विभिन्न चढ़ावों की बोलियों में सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। माघ सुदी बीज बुधवा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jan 2012, 19:33:04
बिलाड़ा। आईमाता की जय-जयकार के बीच हजारों नर-नारियों ने यहां बडेर में आईमाता, केशर ज्योत के दर्शन कर आईपंथ के दीवान माधोसिंह से आशीर्वाद प्राप्त किया, पूरे दिन बडेर में मेला लगा रहा, शाम को गैर दल गाजों-बाजों के साथ नाचता हुआ राजलाव दरवाजा पहुंचा जहां देशभर में आईपंथ का प्रचार-प्रसार कर लौटी आईमाता की 'बैल एवं जत्ती भग्गा बाबा, बाबा मंडली को बधाकर बडेर तक लेकर आऐ।
तडक़े से ही राजलाव दरवाजा से लेकर बडेर प्रागंण के बीच आईमाता के जयकारे गूजने लगे तथा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लम्बी कतारे लगने लगी। इस बार मारवाड़ के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा तमिलन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jan 2012, 19:32:03
बिलाड़ा। तिहरे हत्याकांड के पश्चात कस्बे में बिगडे हालात को लेकर पुलिस ने जिन 41 लोगों को राजमार्ग रोकने, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने, राजकार्यमें बाधा डालने तथा पुलिस जवानों पर पथराव करने के आरोप में जिला जेल में भेजा था उन सभी आरोपियों की बुधवार जिला सत्र न्यायालय ने जमानती आवेदन पत्र स्वीकार कर लिये है।
बुधवार को जिला सत्र न्यायालय में कस्बे के इन सभी 41 लोगों की ओर से वरिष्ट अधिवक्ता पी.पी.चौधरी, महेश बोड़ा, के एल ठाकुर, भोपालसिंह एवं पुखराज सीरवी ने जमानत के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया और अपने तर्क में कहा कि जिस पुलिस कर्मी को लेकर पुलिस उसे गंभीर हालत में ओर च..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jan 2012, 06:13:46
बिलाड़ा,नगर पालिका की चेयरमैन दुर्गादेवी राठौड़ के जोधपुर देहात कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य शंकरलाल चौहान, समाजसेवी ढगलाराम सांगर, नगर अध्यक्ष अणदाराम, लक्ष्मण लालावत, लक्ष्मण मेवाड़ा,नगरपालिका उपाध्यक्ष नरपत मेघवाल, लादुराम सोलंकी, फकीर मोहम्मद कबाड़ी सहित कई लोग मौजूद थे।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jan 2012, 06:13:21
बिलाड़ा,बढ़ेर चौक स्थित आई माता के प्राचीन मंदिर में बुधवार को बीज का मेला भरेगा। इस अवसर पर देश भर से श्रद्धालु भाग लेंगे। मेले की पूर्व संध्या पर जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ वहीं दीवान माधोसिंह का बधावणा भी किया गया। इस मौके पर आई माता का भैल का पूजन भी किया गया। बाद में दीवान माधोसिंह की सवारी निकाली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
प्राण प्रतिष्ठा कल
समीपवर्ती जेतीवास में नवनिर्मित आई माता मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा गुरुवार को आई पंथ के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह के सानिध्य में होगी। सरपंच ओमप्रकाश ने बताया कि समारोह में पूर्व आईजी..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jan 2012, 06:12:59
बिलावास,कस्बे में भूतेश्वर महादेव रोड स्थित बेरा वाडिया में 26 जनवरी से होने वाले श्री आईमाता प्रकट मन्दिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मन्दिर पुजारी कानाराम सीरवी ने बताया कि मन्दिर पर आकर्षक सजावट के साथ हवन कुण्ड बनकर तैयार हैं। समारोह को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। 26 को गणपति पूजन व कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा। समापन 28 जनवरी को सीरवी समाज के धर्मगुरू माधवसिंह दीवान,जती भगाबाबाजी बिलाड़ा, भंवर महाराज नारलाई व मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पुखराज सीरवी के सानि..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 21:22:37
बिलाड़ा। आईमाता की माही बीज का मेला यहां कस्बे की बडेर में बुधवार को भरेगा तथा विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ों की संख्या में जातरू यहां आने लगे है जो मंगलवार की रात्रि होने वाली भजन संख्या में शामिल होंगे तथा बुधवार को आईमाता की प्रतिमा, अखण्ड केशर ज्योत के दर्शन करेंगे तथा आईपंथ के दीवान से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
आईपंथ के बांडेरूओं में (जातरू) माही बीज का बड़ा महत्व माना जाता है। संवत 1557 की माघ सुद बीज के दिन शनिवार को आईमातार ने गोपन्ददास को अपने हाथ से तिलक की दीवान पद के लिए गादी पर बिढाया तथा फरमाया कि दीवान जो कहते है, कहेंगे उसे मेरे ही वचन माना जाए। उसी दिन से यहां स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 21:20:00
बिलाड़ा,तिहरे हत्याकांड से गुस्साए ललौगो ने जब राजमार्ग को रोक दिया तो निर्दयी पुलिस ने सैकड़ो बेकसूर लौगो पर आँसू-गैस के गोले छोडे, रबड़ गोलिया दागी तथा घरो, बसो से तथा यहाँ तक कि मंदिरो में किर्तन करते लौगो को पुलिस उठा कर ले गयी और उन्हे जेल भिजवा दिया। एक सप्ताह से जेल में बन्द 41 लौगो को छुड़ाने के लिऐ मारवाड़ के वरीष्ठ अधिवक्ता पी.पी. चौधरी ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। जमानत होने में जो सबसे बड़ी मुश्किल थी उसे भी पी.पी. चौधरी ने आज दूर करते हुए दिल्ली के एम्स चिकित्सालय से घायल हरीराम चौधरी के छुट्टी के आदेश मेल द्वारा मंगवाकर जिला सत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया, इस..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 12:34:21
पाली महोत्सव, मीट में लगभग पांच हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मिले
पाली,करोड़ों के निवेश से पाली के चहुमुंखी औद्योगिक विकास के लिए आयोजित इन्वेस्टर मीट सवाल जवाब सेशन में तब्दील हो गई। विभागीय उपलब्धियों के आंकड़ों के साथ ही यह मीट समस्या समाधान का मंच सा बन गया। फिर भी उत्साह और भविष्य के विकास की आस साफ झलकती दिखाई दी। इन्वेस्टर मीट जिन प्रवासी बंधुओं के लिए रखी गई थी उनकी उपस्थिति तो मीट में लगभग नहीं रही, लेकिन स्थानीय स्तर पर निवेश की जो घोषणाएं हुईं वे काबिले तारीफ थी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस मीट में लगभग पांच हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव मि..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 12:33:57
सोजत, खारिया नींव ग्राम में आयोजित श्री गौ गोपाल मूर्ति तथा गणेश, राधाकृष्ण, बाबा रामदेव, शिव परिवार की प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां परवान चढऩे लगी हैं। आयोजन समिति के प्रवीण खरतारामजी सिंधड़ा ने बताया कि सोमवार को बैठक हुई, जिसमें विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। शुक्रवार को गणेश पूजन व भूमि पूजा कर समारोह का शुभारंभ किया जायेगा। इसी दिन शाम को विशाल भजन संध्या आयोजित होगी। शनिवार को पंचकुण्डीय यज्ञ आयोजित होगा। शाम को कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। रविवार को भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित होगा। वहीं मुख्य समारोह सोमवार ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 12:33:22
जोधपुर से वाया सरदार समंद व जाडन से मारवाड़ जंक्शन मार्ग टू लेन होगा
पाली,आबादी के साथ लगातार बढ़ रहे परिवहन के साधनों को देखते हुए जिले में सड़कों का एक तरह से जाल बिछने लगा है। जिले से गुजरने वाले तीन नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे से कनेक्टिविटी के लिए संपर्क सड़कों का भी जाल बिछ रहा है। अब वो दिन दूर नहीं है जब पलक झपकते ही लोग दूरी नापेंगे।
सार्वजनिक निर्माण विभाग इस साल सड़कों के निर्माण पर करीब 390 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इनमें जोधपुर से वाया सरदार समंद व जाडन से मारवाड़ जंक्शन वाला मार्ग टू लेन में तब्दिल होगा। पाली शहर के रिंग रोड के रूप में बनने वाले जोधपुर -सोजत बाइप..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 10:16:55
बिलाड़ा, तहसील क्षेत्र में मकर संक्रांति के बाद भी सर्दी का असर कम नहीं होने के कारण इन दिनों खेतों में खड़ी रायड़ा की फसल चमकने लगी है । ऐसा लग रहा है कि पीले फूलों की चादर बिछाई हुई है। इसी प्रकार इन दिनों खेतों में खड़ी गेहूं एवं सौंफ की फसलों को भी फायदा हुआ है। सर्दी बढ़ रही है, उसके साथ ही अब पाले की चिंता भी किसानों को सता रही है। इस बार खरीफ की फसल अच्छी होने के आसार है। खेतों में खड़े रायड़े में पीले फूल के बाद फलियों में दाने बनने लगे हैं। इन दाने के वजन से रायड़े की डालियां झुकने लगी हंै । जिन किसानों ने देरी से जीरे की बुवाई की, उनमें फायदा होने लगा है। खेतों में सौंफ क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 10:16:09
पंचायत समिति की 14 बैठकों से गायब रहे ब्लॉक सीएमओ
जोधपुर,पंचायत समितियों की बैठकों से लगातार गायब रहने पर बिलाड़ा ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को गैर जिम्मेदारी व लापरवाही के आरोप में चार्जशीट देने की अनुशंसा की गई है।
जिला परिषद के एसीईओ सुरेश कुमार नवल ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग के अधीन बिलाड़ा ब्लॉक सीएमओ 9 सितंबर 2010 से पंचायत समिति की बैठकों में नहीं आ रहे हैं। वे पिछली 14 बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहे हैं। इससे न तो जनप्रतिनिधियों को राज्य सरकार की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी मिल पा रही है और न ही लक्ष्य पूरे ह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 10:15:29
बिलाड़ा,इस्लामिया इस्लाहुल मुस्लेमीन मदरसा में बैठक आयोजित हुई। समाजसेवी हाजी फकीर मोहम्मद कबाड़ी ने बताया कि बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों ने कस्बे में हुए तिहरे हत्याकांड की निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा, इसकी सराहना की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। इस अवसर पर पार्षद शहाबुद्दीन, सदर हाजी अकबर, अय्यूब खां, जिला देहात कांग्रेस कमेटी के सदस्य कलसूम बानो, सलीम अहमद, रसीद अहमद, सयैद अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 10:15:08
बिलाड़ा,कस्बे के राठौड़ों का नया बेरा क्षेत्र में मंगलाराम सीरवी के फार्म हाउस पर हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपियों, सलीम, घेवरराम व दिनेश को सोमवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जांच अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक राजेश बेनीवाल ने बताया कि मजिस्ट्रेट संदीप शर्मा ने तीनों आरोपियों को 27 जनवरी तक पीसी रिमांड पर सौंपा है। इस मामले में गिरफ्तार राजू व दिनेश सोनी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं।..