सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 10:16:09

पंचायत समिति की 14 बैठकों से गायब रहे ब्लॉक सीएमओ
जोधपुर,पंचायत समितियों की बैठकों से लगातार गायब रहने पर बिलाड़ा ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को गैर जिम्मेदारी व लापरवाही के आरोप में चार्जशीट देने की अनुशंसा की गई है।
जिला परिषद के एसीईओ सुरेश कुमार नवल ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग के अधीन बिलाड़ा ब्लॉक सीएमओ 9 सितंबर 2010 से पंचायत समिति की बैठकों में नहीं आ रहे हैं। वे पिछली 14 बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहे हैं। इससे न तो जनप्रतिनिधियों को राज्य सरकार की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी मिल पा रही है और न ही लक्ष्य पूरे हो रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण एवं पंचायतराज विभाग के पास ब्लॉक सीएमओ की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी नहीं आ रही है। नवल ने बताया कि जिला परिषद की स्थापना समिति के माध्यम से सीईओ ब्लॉक सीएमओ को चार्जशीट देंगे।