सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jan 2012, 19:32:03

बिलाड़ा। तिहरे हत्याकांड के पश्चात कस्बे में बिगडे हालात को लेकर पुलिस ने जिन 41 लोगों को राजमार्ग रोकने, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने, राजकार्यमें बाधा डालने तथा पुलिस जवानों पर पथराव करने के आरोप में जिला जेल में भेजा था उन सभी आरोपियों की बुधवार जिला सत्र न्यायालय ने जमानती आवेदन पत्र स्वीकार कर लिये है।
बुधवार को जिला सत्र न्यायालय में कस्बे के इन सभी 41 लोगों की ओर से वरिष्ट अधिवक्ता पी.पी.चौधरी, महेश बोड़ा, के एल ठाकुर, भोपालसिंह एवं पुखराज सीरवी ने जमानत के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया और अपने तर्क में कहा कि जिस पुलिस कर्मी को लेकर पुलिस उसे गंभीर हालत में ओर चिकित्सालय में भर्ती बता रही है, उसे 23 जनवरी को दिल्ली एम्स से छुट्टी दे दी गई है तथा वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है। अधिवक्ताओं ने अस्पताल का डिस्चार्ज सर्टीफिकेट भी प्रस्तुत किया। अधिवक्ताओं ने पुलिस की ओर से दर्ज कराने वाले के लिए कहा कि एक आदमी इतने लोगों के नाम पते नहीं जान सकता और यह गिरफ्तारी राजनैतिक आधार पर हुई है।
सहायक लोक अभियोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बहश सुनने के पश्चात सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनुराधा शर्मा ने सभी 41 लोगों के जमानती आवेदन पत्र स्वीकार कर लिए तथा शिविल न्यायालय बिलाड़ा को निर्देश दिए कि प्रत्येक आरोपी से 20-20 हजार के जमानती मुचलके लेकर उन्हे रिहा कराऐ।
ज्ञात रहे कि 14 एवं 15 जनवरी की मध्यरात्रि यहां कस्बे के नया बेरे पर दादा-दादी एवं पोती की नृंशस हत्या कर दी गई जिसके फलस्वरूप पूरे कस्बे के लोगों में रोष व्याप्त हो गया तथा ग्रामीण सडक़ों पर उतर आए तथा हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए और काफी संख्या में बाहर गांवों से आए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम करना चाहा और पुलिस के साथ लाठी-भाटा जंग हो गई, जिस पर पुलिस ने दर्जनों लोगो को हिरासत में ले लिया और विभिन्न आरोपों में यहां शिविल न्यायाधीश संदीप शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया जिन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
सभी बेकसूर : गर्ग
विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने यहां पत्रकारों से कहा कि जिन 41 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया वे सभी बेकसूर लोग है, उन्हे घरों से, मंदिरों से तथा बस पकडऩे आए लोगों कों हिरासत में लिया तथा थाने ले जाकर बेरहमी से पिटा गया, जिनकी डॉक्टरी तक पुलिस ने नहीं करवाई। उन्होने कहा कि अगर पुलिस ने अब और गिरफ्तारियां की तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा तथा सैकडों लोग गिरफ्तारियां देने के लिए आगे आऐंगे। उन्होने गहलोत सरकार के लिए कहा कि ये सरकार अब कुछ ही दिनों की है तथा प्रदेश की जनता भारी बहूमत से वसुन्धरा राजे को सत्ता सोपेंगी।
पी.पी. चौधरी का आभार
जेल में बंद रहे सभी बेकसूर आरोपियों के परिजनो ने वरिष्ठ अधिवक्ता पी.पी. चौधरी की मेहनत एवं उनकी लगन से उनके परिवार के सदस्यों की जमानत करवाने को लेकर हृदय से आभार व्यक्त किया है तथा विधायक अर्जुनलाल गर्ग एवं मारवाड़ जक्शन के विधायक कैशाराम चौधरी, प्रदेश युवामोर्चा कार्यकारिणी सदस्य पुनाराम सीरवी, भाजपा कृषक प्रकोष्ठ के पाली जिलाध्यक्ष प्रैमाराम सीरवी, एव बिलाड़ा नगर भाजपाध्यक्ष बाबूलाल राठौड़ ने पी.पी. चौधरी को राजनैतिक क्षेत्र में आगे आने तथा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का आग्रह किया है।
प्रेषक - ओमसिंह राजपुरोहित,