सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jan 2012, 06:12:59
बिलावास,कस्बे में भूतेश्वर महादेव रोड स्थित बेरा वाडिया में 26 जनवरी से होने वाले श्री आईमाता प्रकट मन्दिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मन्दिर पुजारी कानाराम सीरवी ने बताया कि मन्दिर पर आकर्षक सजावट के साथ हवन कुण्ड बनकर तैयार हैं। समारोह को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। 26 को गणपति पूजन व कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा। समापन 28 जनवरी को सीरवी समाज के धर्मगुरू माधवसिंह दीवान,जती भगाबाबाजी बिलाड़ा, भंवर महाराज नारलाई व मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पुखराज सीरवी के सानिध्य में होगा। इससे पूर्व बुधवार को माही बीज पर सीरवी समाज की आराध्य देवी आईमाता सहित विभिन्न वडेरों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस मौके पर महाआरती का भी आयोजन होगा।