सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 10:15:29

बिलाड़ा,इस्लामिया इस्लाहुल मुस्लेमीन मदरसा में बैठक आयोजित हुई। समाजसेवी हाजी फकीर मोहम्मद कबाड़ी ने बताया कि बैठक में मुस्लिम समाज के लोगों ने कस्बे में हुए तिहरे हत्याकांड की निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा, इसकी सराहना की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। इस अवसर पर पार्षद शहाबुद्दीन, सदर हाजी अकबर, अय्यूब खां, जिला देहात कांग्रेस कमेटी के सदस्य कलसूम बानो, सलीम अहमद, रसीद अहमद, सयैद अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।