सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 12:33:22

जोधपुर से वाया सरदार समंद व जाडन से मारवाड़ जंक्शन मार्ग टू लेन होगा
पाली,आबादी के साथ लगातार बढ़ रहे परिवहन के साधनों को देखते हुए जिले में सड़कों का एक तरह से जाल बिछने लगा है। जिले से गुजरने वाले तीन नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे से कनेक्टिविटी के लिए संपर्क सड़कों का भी जाल बिछ रहा है। अब वो दिन दूर नहीं है जब पलक झपकते ही लोग दूरी नापेंगे।
सार्वजनिक निर्माण विभाग इस साल सड़कों के निर्माण पर करीब 390 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इनमें जोधपुर से वाया सरदार समंद व जाडन से मारवाड़ जंक्शन वाला मार्ग टू लेन में तब्दिल होगा। पाली शहर के रिंग रोड के रूप में बनने वाले जोधपुर -सोजत बाइपास फोरलेन बनेगा। जिले में विकास को नया आयाम देने वाली रामासिया से गोमती चौराहा वाली सड़क इस साल के अंत तक थ्री लेन में बदल जाएगी। इसके अलावा गांव-ढाणी को जोडऩे वाली 42 और सड़कों का निर्माण होगा, जिससे जल्द ही लोग दूरी नाप सकेंगे।
बनेगा नया स्टेट हाइवे
कहां से कहां तक: नए स्टेट हाइवे 61 के रूप में फलौदी से ओसियां, जोधपुर, सरदार समंद, जाडन होते हुए मारवाड़ जंक्शन तक टू लेन (दो मार्गीय) सड़क बनेगी।
लंबाई, चौड़ाई व खर्चा : टू लेन के इस स्टेट हाइवे की चौड़ाई 7 मीटर की होगी। फलौदी से सरदार समंद तक की सड़क जोधपुर जिले का महकमा बनाएगा। सरदार समंद से वाया जाडन होते हुए मारवाड़ जंक्शन तक टू लेन मार्ग की लंबाई 21 किलोमीटर होगी। इस दूरी में सड़क चौड़ी करने पर 19 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।
फोरलेन वाली रिंग रोड
कहां से कहां तक : नेशनल हाइवे 65 से 14 को जोडऩे वाली फोरलेन (चार मार्गीय) वाली रिंग रोड जोधपुर रोड गुमटी के पास से निकल कर दूदिया-बागडिय़ा व खेतावास गांव के पास से होते हुए सोजत मार्ग पर गोल निंबडा के पास मिलेगी।
लंबाई, चौड़ाई व खर्चा : पाली शहर के यातायात दबाव को कम करने के लिए जोधपुर रोड गुमटी से एनएच 65 से निकल कर सोजत मार्ग में मिलने वाली रिंग रोड की लंबाई 17 किलोमीटर होगी। 15 मीटर की चौड़ाई वाले इस मार्ग पर 133 करोड़ रुपए का खर्चा होगा।
पाली टू गौमती चौराहा थ्री लेन
कहां से कहां तक : एनएच 14 को एनएच 8 से जोडऩे वाली थ्री लेन (तीन मार्गीय) सड़क पाली शहर के रामासिया के पास से होकर सोमेसर, नाडोल, देसूरी, चारभुजा होते हुए गौमती चौराहे पर मिलेगी।
लंबाई, चौड़ाई व खर्चा : इस मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर होगी, जबकि लंबाई 93 किलोमीटर की होगी। राजस्थान ब्रिज कॉर्पोरेशन की मदद से बनने वाले इस मार्ग पर 193 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। इस मार्ग पर काफी दूरी तक सड़क निर्माण का काम पूरा हो गया है।-----
कब शुरू होगा काम
नया स्टेट हाइवे 61 जिले में सरदार समंद से मारवाड़ जंक्शन तक निकलेगा, जहां से आगे की संपर्क सड़कें मिलेगी। टू लेन में तब्दील होने वाले इस मार्ग को स्टेट हाइवे के रूप में विकसित करने के लिए विभाग के पास जमीन पहले से ही उपलब्ध है। राज्य सरकार से वित्तीय स्वीकृति जल्द आने की उम्मीद है, जिसके बाद काम शुरू हो जाएगा। रिंग रोड के रूप में बनने वाला जोधपुर- सोजत बाइपास का फोरलेन का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। इस मार्ग के लिए करीब 800 बीघा जमीन अधिग्रहित की जाएगी, जिसके बाद रिंग रोड का काम शुरू होगा। ब्रिज कॉरपोरेशन की मदद से बन रहा रामासिया से गौमती चौराहा तक के थ्री लेन मार्ग का अधिकांश काम प्रगति पर है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक तीनों मार्ग विकसित कर दिए जाएंगे। -पीएल जैन, अधीक्षण अभियंता (सार्वजनिक निर्माण विभाग)
साभार - दैनिक भास्कर