सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 12:33:57

सोजत, खारिया नींव ग्राम में आयोजित श्री गौ गोपाल मूर्ति तथा गणेश, राधाकृष्ण, बाबा रामदेव, शिव परिवार की प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां परवान चढऩे लगी हैं। आयोजन समिति के प्रवीण खरतारामजी सिंधड़ा ने बताया कि सोमवार को बैठक हुई, जिसमें विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। शुक्रवार को गणेश पूजन व भूमि पूजा कर समारोह का शुभारंभ किया जायेगा। इसी दिन शाम को विशाल भजन संध्या आयोजित होगी। शनिवार को पंचकुण्डीय यज्ञ आयोजित होगा। शाम को कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। रविवार को भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित होगा। वहीं मुख्य समारोह सोमवार को आयोजित होगा। संत रूपमुनि महाराज एवं गौ धाम पथमेड़ा जालौर के गादीपति पूज्य दत्तशरणानंदजी महाराज की पावन निश्रा में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद मेनका गांधी होगी।
साभार - दैनिक भास्कर