सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 10:16:55
बिलाड़ा, तहसील क्षेत्र में मकर संक्रांति के बाद भी सर्दी का असर कम नहीं होने के कारण इन दिनों खेतों में खड़ी रायड़ा की फसल चमकने लगी है । ऐसा लग रहा है कि पीले फूलों की चादर बिछाई हुई है। इसी प्रकार इन दिनों खेतों में खड़ी गेहूं एवं सौंफ की फसलों को भी फायदा हुआ है। सर्दी बढ़ रही है, उसके साथ ही अब पाले की चिंता भी किसानों को सता रही है। इस बार खरीफ की फसल अच्छी होने के आसार है। खेतों में खड़े रायड़े में पीले फूल के बाद फलियों में दाने बनने लगे हैं। इन दाने के वजन से रायड़े की डालियां झुकने लगी हंै । जिन किसानों ने देरी से जीरे की बुवाई की, उनमें फायदा होने लगा है। खेतों में सौंफ की फसल में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है।