सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Jan 2012, 06:13:21
बिलाड़ा,बढ़ेर चौक स्थित आई माता के प्राचीन मंदिर में बुधवार को बीज का मेला भरेगा। इस अवसर पर देश भर से श्रद्धालु भाग लेंगे। मेले की पूर्व संध्या पर जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ वहीं दीवान माधोसिंह का बधावणा भी किया गया। इस मौके पर आई माता का भैल का पूजन भी किया गया। बाद में दीवान माधोसिंह की सवारी निकाली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
प्राण प्रतिष्ठा कल
समीपवर्ती जेतीवास में नवनिर्मित आई माता मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा गुरुवार को आई पंथ के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह के सानिध्य में होगी। सरपंच ओमप्रकाश ने बताया कि समारोह में पूर्व आईजी पुखराज सीरवी, पाली सांसद बद्रीराम जाखड़, विधायक अर्जुनलाल गर्ग, विधायक मारवाड़ जंक्शन केसाराम सीरवी, जिला प्रमुख दुर्गादेवी बलाई, उप जिला प्रमुख हीरालाल मुंडेल, जिला परिषद सदस्य रेखा चौहान, पूर्व जिला प्रमुख पाली चतराराम सीरवी, प्रधान बिलाड़ा कुसुम विश्नोई, प्रधान जैतारण मल्लाराम सीरवी व चैनाराम सहित कई लोग भाग लेंगे।