सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Jan 2012, 21:20:00

बिलाड़ा,तिहरे हत्याकांड से गुस्साए ललौगो ने जब राजमार्ग को रोक दिया तो निर्दयी पुलिस ने सैकड़ो बेकसूर लौगो पर आँसू-गैस के गोले छोडे, रबड़ गोलिया दागी तथा घरो, बसो से तथा यहाँ तक कि मंदिरो में किर्तन करते लौगो को पुलिस उठा कर ले गयी और उन्हे जेल भिजवा दिया। एक सप्ताह से जेल में बन्द 41 लौगो को छुड़ाने के लिऐ मारवाड़ के वरीष्ठ अधिवक्ता पी.पी. चौधरी ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। जमानत होने में जो सबसे बड़ी मुश्किल थी उसे भी पी.पी. चौधरी ने आज दूर करते हुए दिल्ली के एम्स चिकित्सालय से घायल हरीराम चौधरी के छुट्टी के आदेश मेल द्वारा मंगवाकर जिला सत्र न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया, इससे अब इन बंदी लौगो की जमानत होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
पी.पी. चौधरी के इस प्रयास की विधायक अर्जुनलाल गर्ग, पूर्व राजस्व मंत्री रामनारायण डूडी, पूर्व मंत्री मिश्रीलाल चौधरी, नगरभाजपाध्यक्ष बाबूलाल राठौड़ ने जी भर कर प्रशंसा की। उधर भाजपा के नेताओ ने कांग्रेस नेता एवं सांसद बद्रीराम जाखड़ एवं पूर्व डी.आई.जी. पुखराज सीरवी पर आरोप लगाया कि वे चाहते तो ये 41 लौग जेल जाने से बच सकते थे लेकिन उन्हे तो चिंता मुख्यमंत्री के आदेश की पालना करने की लगी हुई थी, और तीनो शवो का अंतिम संस्कार करवा कर मुख्यमंत्री की शाबाशी ग्रहण की।
- प्रेषक - ओमसिंह राजपुरोहित