सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 901 - 915 of 2174   Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Jan 2012, 10:10:15
देसूरी,जिले में ऐसे किसान जिनके पास कम से कम एक हैक्टेयर कृषि भूमि है, उनके लिए ग्वारपाठा (एलोवेरा) की खेती रोजगार का जरिया बन सकती है। किसानों को अभी ग्वारपाठा की खेती की पूर्ण जानकारी नहीं है। इसी के अभाव के चलते ग्वारपाठा से किसान अंजान हैं। उष्ण जलवायु में पैदा होने वाले ग्वारपाठा की खेती के लिए प्रदेश की जलवायु और मिट्टी बड़ी ही उत्तम मानी जाती है। ग्वारपाठा दो प्रकार का होता है। एक खारा और दूसरा मीठा खारा ग्वारपाठा। आयुर्वेदिक औषधियों एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री तैयार करने के लिए इसे उपयोग में लिया जाता है। मीठा ग्वारपाठा का उपयोग अचार और सब्जी बनाने में किया जा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Jan 2012, 10:09:49
बिलावास,कस्बे में शनिवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आईमाता के जयकारों के साथ आई माता प्रकट मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। वेदमंत्रों के उच्चारण एवं सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान, जती भगा बाबा बिलाड़ा व कानाराम सीरवी के सान्निध्य में मूर्ति की प्रतिष्ठा हुई। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। इसके साथ ही जती भगा बाबा बिलाड़ा तथा बिलाड़ा से आई बैल धर्मरथ का बधावना किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न जगहों से आए गेर नर्तकों के नृत्य सभी को झूमने पर ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Jan 2012, 10:08:45
सोजत,समीपवर्ती खारिया नींव ग्राम में आयोजित श्री गो गोपाल मूर्ति तथा गणेश, राधाकृष्ण, बाबा रामदेव, शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय महोत्सव शनिवार को पंच कुंडीय हवन के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर गायत्री परिवार के जस वीरसिंह की अगुवाई में गोशाला समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंदड़ा, शिवदानराम पंवार-चंदणी देवी पंवार, दलपत पंवार-सीता देवी पंवार, किरण ओझा व पवन ओझा सहित अनेक यजमानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दी। इस आयोजन को लेकर गोशाला परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस अवसर पर मीठालाल तंवर, रतनलाल तंवर, नंदकिशोर, नरसिंह जाट सह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 17:55:37
हैदराबाद, सीरवी समाज जी. डी. मेटला के अध्यक्ष समाज सेवी श्री हेमारामजी पंवार का आज प्रातः 10.00 बजे हृदयगती रुक जाने से स्वर्गवास हो गया । आप 58 वर्ष के थे तथा लम्बे समय से हैदराबाद में रह रहे है । आप के एक पुत्र मंगलारामजी व दो बेटिया है । मारवाड़ में आप हरियामाली ग्राम के रहने वाले थे । सीरवी समाज के विकास में आप का अहम योगदान रहा । आप के सुपुत्र मंगलारामजी विदेश गये हूए है उनके आज रात को वापस आने की संभावना है । हेमारामजी का अंतिम संस्कार कल सीरवी समाज श्मशान घाट में किया जायेगा । सीरवीसमाज डॉट कॉम के साथ-साथ देशभर से सीरवी समाज के लोगों ने आप को श्रद्धांजली अर्पित की है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:26:12
आज बसंत पंचमी है। ऋतुराज वसंत जहां प्रकृति को नए पत्तों और फूलों से सजाएगा। वहीं हमसे सृजन, प्रेम, प्रसन्नता और पर्यावरण संरक्षण का आग्रह करेगा। यह प्रकृति का पर्व है। इस बसंत हम प्रकृति को संवारने का संकल्प लेकर इसे सार्थक कर सकते हैं। आज अबूझ मुहूर्त में जगह-जगह एकल व सामूहिक विवाहों की धूम रहेगी।
ऐसे सार्थक करें जीवन में बसंत
प्रकृति : जल और वायु प्रदूषण रोकें। जल संरक्षित करें और इसे बढ़ावा दें। बसंत पंचमी पर हमारे अपनों को एक पौधा भेंट करें। प्रकृति संपन्न होगी, तभी बसंत रहेगा।
प्रेम : बसंत शृंगारित ऋतु है। प्रेम की प्रेरक। इस प्रेम को विस्तार दें। प्रकृति, पश..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:19:14
जैतारण। नगर में करीब एक माह पूर्व आगेवा रोड स्थित खातीनाडा इलाके से एक मोटरसाइकिल चुराने में सहयोग आरोप में बिलाड़ा थाना क्षेत्र के सिलारी गांव निवासी मनोज उर्फ मनोहरलाल माली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइक बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार 26 दिसम्बर 2011 को जैतारण निवासी नंदकिशोर सोनी की बाइक चुराने के आरोप में पुलिस ने पूर्व में बर निवासी दिनेश माली को गिरफ्तार किया था। दिनेश इसी माह बिलाड़ा में एक परिवार के तीन सदस्यों के हत्या के मामले में नामजद और बिलाड़ा थाना पुलिस के रिमांड पर है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:18:52
जोधपुर,उत्तर पश्चिमी रेलवे प्रबंधन ने बढ़ते यात्री भार के मद्देनजर बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस (12489/90) में बीकानेर से 4 फरवरी व दादर से 5 फरवरी को चलने वाली गाड़ी में एक स्लीपर कोच स्थायी रूप से बढ़ा दिया है। इसी गाड़ी में 4 फरवरी से 31 मार्च तक बीकानेर से चलने वाली व 5 फरवरी से 1 अप्रैल तक बांद्रा से चलने वाली गाड़ी में दो स्लीपर कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह से बीकानेर बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस (14707/08) में 1 फरवरी से व बांद्रा टर्मिनस से 2 फरवरी को चलने वाली गाड़ी में एक स्लीपर कोच, जोधपुर-बांद्रा-जोधपुर एक्सप्रेस (12479/80) में जोधपुर से 1 फरवरी व बांद्रा से 2 ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:15:33
जेल में हर दूसरे बंदी के पास मोबाइल पुलिस अधिकारियों के सामने वाहन चोरी के आरोपी का खुलासा
जोधपुर,जोधपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ जनों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह सेंट्रल जेल से ही मोबाइल फोन नेटवर्क के जरिए एजेंटों के मार्फत चोरी के लग्जरी वाहनों के सौदे व फर्जी कागजात तैयार करवा रहा था। गिरोह का सरगना उत्तमचंद बोहरा अभी सेंट्रल जेल में है। उसके इशारे पर ही वाहन चुराए व आगे बेचे जाते हैं। इस गैंग में शामिल सहीराम विश्नोई तीन दिन पहले ही जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुआ था। उसने पुलिस के आला अधिकारियो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:15:15
बांता । निकटवर्ती गांव कराडी में शुक्रवार को रामलाल सीरवी अपने खेत में रखवाली कर रहा है। खेत में घुसे आवारा सांड को भगाने के चक्कर में सांड बेकाबू हो गया और उसने रामलाल को सींगों से वार कर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय ही रामलाल सीरवी पुत्र खीमाराम उम्र 70 वर्ष की मौत हो गई। आउवा चौकी में रिर्पोट दर्ज करवा कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:14:53
मारवाड़ जंक्शन, जैन धर्म से जियो और जीने दो की सीख प्राप्त होती है। दान में किया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है। यह विचार क्षेत्रिय विधायक केसाराम चौधरी ने कस्बे के श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा ट्रस्ट द्वारा निर्मित तेरापंथ भवन के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए। तेरापंथ भवन का उद्घाटन ध्वज फहरा कर दानदाता दिलीप कुमार, राहुल कुमार मरलेचा और विधायक चौधरी तथा सरपंच मनोहर सिंह केशावत ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी मोहन सिंह राजपुरोहित भी उपस्थित थे। इस मौके पर तेजराज संचेती परिवार ने मारवाड़ विकास मंच को कस्बे के विकास कार्यों के लिये पांच वर्ष तक प्रत..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:13:51
बिलावास,श्री आई माता प्रकट मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं आई माता की मूर्ति स्थापना के मौके पर गुरूवार को कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई। इसमें आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा । आई माता भक्त कानाराम सीरवी के सान्निध्य में बैड बाजो के साथ सिर पर कलश लिये बालिकायें मंगल गीत गाती चल रही थी। श्रद्वालु आई माता के जयकारे लगा रहे थे। कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए बेरा वाडिया में श्री आई माता प्रकट स्थान मन्दिर पहुंची। कलश यात्रा में अखण्ड ज्योत लिये श्रद्वालु व टैक्टरों पर सजी माता की प्रतिमा, घोड़े पर सवार यजमान, भजन कीर्तन करती भजन मंडलियां और गेर नृत्य करते गेरिय..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:13:02
बिलाड़ा,समीपवर्ती जेतीवास गांव में आईमाता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर आई पंथ के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह का पारंपरिक तरीके से बधावणा किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हुआ । समारोह में मारवाड़ जंक्शन विधायक केशाराम चौधरी ,जिला परिषद सदस्य रेखा चौहान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मदनसिंह राठौड़, सरपंच ओमप्रकाश सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। धर्म गुरु दीवान माधोसिंह ने धर्मसभा को संबोधित कर धर्म के प्रति आस्था रखन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 21:22:27
जोधपुर, जोधपुर सेंट्रल जेल में 12 दिनों से बंद सभी 41 लोगों की रिहाई हो गई है । जेल से रिहा होतो ही जोधपुर सीरवी समाज की ओर से सभी को मिठाई व चाय नास्ता करवाया गया व स्वागत किया गया । जैसे - जैसे रिहाई में देरी होती गयी बिलाड़ा के आस पास के लोग व परिजन जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में इकट्ठा होने लगें व जोधपुर सीरवी समाज के सदस्य भी गरमागरम जलेबिया व मिर्चीबड़ों का नास्ता कराया गया । बिलाड़ा से भी बड़ी संख्या में लोग गाड़ियां लेकर जोधपुर पंहुचे थे ।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 18:13:03
कुक्षी, क्षत्रिय सीरवी समाज कुक्षी की श्री आईजी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री आईमाताजी की स्थापना महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर धर्मगुरू श्री माधवसिंहजी दीवान का 29 जनवरी को नगर में प्रवेश होगा।आचार्य पं. घनश्यामजी चाष्टा के आचार्यत्व में शतचंडी पाठ 29 जनवरी को प्रारंभ होगा। हवन की पूर्णाहुति 30 जनवरी को होगी जिसमें सामाजिक भंडारा रामाजी झापाजी बर्फा परिवार की ओर से होगा।
इस अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरू के साथ जति भगाबाबाजी, श्री भंवर महाराजजी कार्यक्रम में समाज जनों को मार्गदर्शन देंगे। यह जानकारी अध्यापक नरेन्द्र सीरवी ने दी। कुक्षी तहसील सीरवी समाज ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Jan 2012, 18:12:21
20-20 हजार के जमानती मुचलकों पर हुई रिहाई
बिलाड़ा। तिहरे हत्याकांड पश्चात यहां कस्बे में व्याप्त हुए तनाव तथा बस स्टेण्ड पर जाम लगाने का प्रयास कर रहे लोगों के ओर पुलिस के बीच हुए लाठी-भाटा जंग पश्चात पुलिस ने जिन 41 लोगों को गिरफ्तार किया था उनकी जिला सत्र न्यायालय से जमानत आवेदन स्वीकारोक्ति पश्चात स्थानीय शिविल न्यायाधीश संदीप शर्मा ने प्रत्येक आरोपी से 20-20 हजार रूपये के जमानती मुचलके लेकर उन्हे जेल से जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए है।
शुक्रवार प्रात: से ही यहां के न्यायालय के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा जोधपुर जेल में बंद लोगों को रिहा कराने के लिए बार एशोस..