सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 901 - 915 of 2179   Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 01 Feb 2012, 13:05:40
बिलाड़ा, स्थानीय विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि बिलाड़ा में तिहरा हत्याकांड होने के बाद पुलिस ने निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर उनपर अत्याचार किया है। वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। गर्ग मंगलवार को जेल से रिहा हुए 41 लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है। पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
साभार- दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Jan 2012, 10:54:32
कार्यक्रम पेड़ों की कटाई रोकने के लिए नागरिकों से आगे आने का आह्वान
स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े
सोजत,इससे पूर्व आयोजन समिति के रमेश सींदड़ा, प्रवीण सींदड़ा, शिवदान राम पंवार, दलपत पंवार, सरपंच मिरगादेवी देवासी, किरण ओझा, पवन ओझा आदि ने समारोह में उपस्थित राजस्थान गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के मनोनीत सदस्य बाबूलाल जैन सिरोही, भाजपा नेता पूनाराम सीरवी, राजेश तंवर, पंकज त्रिवेदी, श्यामलाल पंवार, आनंद भाटी, कानाराम आगरी, मो.यासीन, तहसीलदार राजेश डागा, सीआई पारसराम चौधरी, महावीरसिंह सुकरलाई, नगर परिषद की पूर्व ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Jan 2012, 10:53:49
प्रतिभागियों को पतंजलि योग समिति ने किया सम्मानित
बिलाड़ा,कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में रविवार शाम पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अर्जुनलाल गर्ग थे। अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ ने की। एक शाम वीर शहीदों के नाम आयोजित राष्ट्रभक्ति गीतों की सांस्कृतिक संध्या में कस्बे की दस स्कूलों ने भाग लिया। मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान सामूहिक गीत, एकल नृत्य व राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jan 2012, 20:42:59
शिक्षा से ही व्यक्तित्व का विकास : मिश्रा
शिक्षा से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी होने चाहिए। ये बात पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने आडीपी स्कूल के वार्षिकोत्सव में कही। वे यहां शनिवार को स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा में धार्मिक संस्कारों का भी पाठ होना चाहिए ताकि बच्चों में शुरू से ही संस्कारों का विकास हो सके। इस अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधोसिंह ने स्कूल की स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ सहयोग व समर्पण की भावना भ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jan 2012, 20:42:44
बिलाड़ा। मुस्लिम समुदाय के नवयुवकों दुरव्यसनों से दूर रखने, सिनेमा से परहेज करने तथा रात्रि में दस बजे के बाद बस स्टेण्ड, सार्वजनिक चौक में फालतू नहीं बैठे रहे इसके लिए समाज के बड़े-बुजूर्गो ने सख्त कदम उठते हुए प्रत्येक परिवार में मुनादी करवाई है कि इन प्रतिबंधों को भंग करने वाले के विरूद्ध समाज कड़ी कार्यवाही करेगा तथा आर्थिक दण्ड से दण्डित किया जाऐगा।
कस्बे के डॉ. सीएस आसेरी के घर मरीज बनकर गए अज्ञात लोगों द्वारा प्राणघातक हमला करने तथा नया बेरे पर तिहरे हत्याकांड के आरोपी के रूप में कस्बे के ही सलीम पठान की गिरफ्तारी पश्चात मुस्लिम समाज के सभी हाजी, मौलवीयों एवं ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Jan 2012, 10:10:15
देसूरी,जिले में ऐसे किसान जिनके पास कम से कम एक हैक्टेयर कृषि भूमि है, उनके लिए ग्वारपाठा (एलोवेरा) की खेती रोजगार का जरिया बन सकती है। किसानों को अभी ग्वारपाठा की खेती की पूर्ण जानकारी नहीं है। इसी के अभाव के चलते ग्वारपाठा से किसान अंजान हैं। उष्ण जलवायु में पैदा होने वाले ग्वारपाठा की खेती के लिए प्रदेश की जलवायु और मिट्टी बड़ी ही उत्तम मानी जाती है। ग्वारपाठा दो प्रकार का होता है। एक खारा और दूसरा मीठा खारा ग्वारपाठा। आयुर्वेदिक औषधियों एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री तैयार करने के लिए इसे उपयोग में लिया जाता है। मीठा ग्वारपाठा का उपयोग अचार और सब्जी बनाने में किया जा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Jan 2012, 10:09:49
बिलावास,कस्बे में शनिवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आईमाता के जयकारों के साथ आई माता प्रकट मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। वेदमंत्रों के उच्चारण एवं सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान, जती भगा बाबा बिलाड़ा व कानाराम सीरवी के सान्निध्य में मूर्ति की प्रतिष्ठा हुई। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होकर निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। इसके साथ ही जती भगा बाबा बिलाड़ा तथा बिलाड़ा से आई बैल धर्मरथ का बधावना किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न जगहों से आए गेर नर्तकों के नृत्य सभी को झूमने पर ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 29 Jan 2012, 10:08:45
सोजत,समीपवर्ती खारिया नींव ग्राम में आयोजित श्री गो गोपाल मूर्ति तथा गणेश, राधाकृष्ण, बाबा रामदेव, शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय महोत्सव शनिवार को पंच कुंडीय हवन के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर गायत्री परिवार के जस वीरसिंह की अगुवाई में गोशाला समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंदड़ा, शिवदानराम पंवार-चंदणी देवी पंवार, दलपत पंवार-सीता देवी पंवार, किरण ओझा व पवन ओझा सहित अनेक यजमानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में आहुतियां दी। इस आयोजन को लेकर गोशाला परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। इस अवसर पर मीठालाल तंवर, रतनलाल तंवर, नंदकिशोर, नरसिंह जाट सह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 17:55:37
हैदराबाद, सीरवी समाज जी. डी. मेटला के अध्यक्ष समाज सेवी श्री हेमारामजी पंवार का आज प्रातः 10.00 बजे हृदयगती रुक जाने से स्वर्गवास हो गया । आप 58 वर्ष के थे तथा लम्बे समय से हैदराबाद में रह रहे है । आप के एक पुत्र मंगलारामजी व दो बेटिया है । मारवाड़ में आप हरियामाली ग्राम के रहने वाले थे । सीरवी समाज के विकास में आप का अहम योगदान रहा । आप के सुपुत्र मंगलारामजी विदेश गये हूए है उनके आज रात को वापस आने की संभावना है । हेमारामजी का अंतिम संस्कार कल सीरवी समाज श्मशान घाट में किया जायेगा । सीरवीसमाज डॉट कॉम के साथ-साथ देशभर से सीरवी समाज के लोगों ने आप को श्रद्धांजली अर्पित की है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:26:12
आज बसंत पंचमी है। ऋतुराज वसंत जहां प्रकृति को नए पत्तों और फूलों से सजाएगा। वहीं हमसे सृजन, प्रेम, प्रसन्नता और पर्यावरण संरक्षण का आग्रह करेगा। यह प्रकृति का पर्व है। इस बसंत हम प्रकृति को संवारने का संकल्प लेकर इसे सार्थक कर सकते हैं। आज अबूझ मुहूर्त में जगह-जगह एकल व सामूहिक विवाहों की धूम रहेगी।
ऐसे सार्थक करें जीवन में बसंत
प्रकृति : जल और वायु प्रदूषण रोकें। जल संरक्षित करें और इसे बढ़ावा दें। बसंत पंचमी पर हमारे अपनों को एक पौधा भेंट करें। प्रकृति संपन्न होगी, तभी बसंत रहेगा।
प्रेम : बसंत शृंगारित ऋतु है। प्रेम की प्रेरक। इस प्रेम को विस्तार दें। प्रकृति, पश..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:19:14
जैतारण। नगर में करीब एक माह पूर्व आगेवा रोड स्थित खातीनाडा इलाके से एक मोटरसाइकिल चुराने में सहयोग आरोप में बिलाड़ा थाना क्षेत्र के सिलारी गांव निवासी मनोज उर्फ मनोहरलाल माली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइक बरामद कर ली। पुलिस के अनुसार 26 दिसम्बर 2011 को जैतारण निवासी नंदकिशोर सोनी की बाइक चुराने के आरोप में पुलिस ने पूर्व में बर निवासी दिनेश माली को गिरफ्तार किया था। दिनेश इसी माह बिलाड़ा में एक परिवार के तीन सदस्यों के हत्या के मामले में नामजद और बिलाड़ा थाना पुलिस के रिमांड पर है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:18:52
जोधपुर,उत्तर पश्चिमी रेलवे प्रबंधन ने बढ़ते यात्री भार के मद्देनजर बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस (12489/90) में बीकानेर से 4 फरवरी व दादर से 5 फरवरी को चलने वाली गाड़ी में एक स्लीपर कोच स्थायी रूप से बढ़ा दिया है। इसी गाड़ी में 4 फरवरी से 31 मार्च तक बीकानेर से चलने वाली व 5 फरवरी से 1 अप्रैल तक बांद्रा से चलने वाली गाड़ी में दो स्लीपर कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह से बीकानेर बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस (14707/08) में 1 फरवरी से व बांद्रा टर्मिनस से 2 फरवरी को चलने वाली गाड़ी में एक स्लीपर कोच, जोधपुर-बांद्रा-जोधपुर एक्सप्रेस (12479/80) में जोधपुर से 1 फरवरी व बांद्रा से 2 ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:15:33
जेल में हर दूसरे बंदी के पास मोबाइल पुलिस अधिकारियों के सामने वाहन चोरी के आरोपी का खुलासा
जोधपुर,जोधपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ जनों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह सेंट्रल जेल से ही मोबाइल फोन नेटवर्क के जरिए एजेंटों के मार्फत चोरी के लग्जरी वाहनों के सौदे व फर्जी कागजात तैयार करवा रहा था। गिरोह का सरगना उत्तमचंद बोहरा अभी सेंट्रल जेल में है। उसके इशारे पर ही वाहन चुराए व आगे बेचे जाते हैं। इस गैंग में शामिल सहीराम विश्नोई तीन दिन पहले ही जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुआ था। उसने पुलिस के आला अधिकारियो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:15:15
बांता । निकटवर्ती गांव कराडी में शुक्रवार को रामलाल सीरवी अपने खेत में रखवाली कर रहा है। खेत में घुसे आवारा सांड को भगाने के चक्कर में सांड बेकाबू हो गया और उसने रामलाल को सींगों से वार कर घायल कर दिया। अस्पताल ले जाते समय ही रामलाल सीरवी पुत्र खीमाराम उम्र 70 वर्ष की मौत हो गई। आउवा चौकी में रिर्पोट दर्ज करवा कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Jan 2012, 10:14:53
मारवाड़ जंक्शन, जैन धर्म से जियो और जीने दो की सीख प्राप्त होती है। दान में किया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है। यह विचार क्षेत्रिय विधायक केसाराम चौधरी ने कस्बे के श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा ट्रस्ट द्वारा निर्मित तेरापंथ भवन के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए। तेरापंथ भवन का उद्घाटन ध्वज फहरा कर दानदाता दिलीप कुमार, राहुल कुमार मरलेचा और विधायक चौधरी तथा सरपंच मनोहर सिंह केशावत ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी मोहन सिंह राजपुरोहित भी उपस्थित थे। इस मौके पर तेजराज संचेती परिवार ने मारवाड़ विकास मंच को कस्बे के विकास कार्यों के लिये पांच वर्ष तक प्रत..