सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jan 2012, 20:42:59

शिक्षा से ही व्यक्तित्व का विकास : मिश्रा
शिक्षा से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी होने चाहिए। ये बात पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा ने आडीपी स्कूल के वार्षिकोत्सव में कही। वे यहां शनिवार को स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा में धार्मिक संस्कारों का भी पाठ होना चाहिए ताकि बच्चों में शुरू से ही संस्कारों का विकास हो सके। इस अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधोसिंह ने स्कूल की स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ सहयोग व समर्पण की भावना भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा इस तरह के आयोजन बच्चों में सहयोग, प्रतियोगिता व सीखने की कला को बढ़ावा मिलता है।
बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर स्कूली बच्चों भीम सिंह, निखिल, ध्रुव चौहान, सविता, महेंद्र, महिपाल ने मारवाड़ी नृत्य, गुजराती नृत्य, धार्मिक, सहित कई कार्यक्रमों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ आईजी उमेश मिश्रा व दीवान माधोसिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्कूली बालिकाओं ने मां सरस्वती प्रार्थना की शानदार प्रस्तुति दी। देर रात्रि तक चले इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन दुर्गादेवी राठौड़, गोपाल सिंह, प्रिंसीपल रमा मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
साभार - दैनिक भास्कर