
कार्यक्रम पेड़ों की कटाई रोकने के लिए नागरिकों से आगे आने का आह्वान
स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े
सोजत,इससे पूर्व आयोजन समिति के रमेश सींदड़ा, प्रवीण सींदड़ा, शिवदान राम पंवार, दलपत पंवार, सरपंच मिरगादेवी देवासी, किरण ओझा, पवन ओझा आदि ने समारोह में उपस्थित राजस्थान गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के मनोनीत सदस्य बाबूलाल जैन सिरोही, भाजपा नेता पूनाराम सीरवी, राजेश तंवर, पंकज त्रिवेदी, श्यामलाल पंवार, आनंद भाटी, कानाराम आगरी, मो.यासीन, तहसीलदार राजेश डागा, सीआई पारसराम चौधरी, महावीरसिंह सुकरलाई, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष कुसुम सोनी, सीएल पंवार, रूपावास सरपंच घीसू सिंह, बिलावास सरपंच कानाराम सीरवी, प्रफुल्ल ओझा, बहादुरसिंह खींची आदि का भावभीना स्वागत किया।
"गूंज उठे ठहाके
संबोधन की शुरूआत में श्रीमती गांधी के यह कहने पर कि उन्हें पाली आने के लिए विश्व प्रसिद्ध सोजत की मेंहदी, अथाणा मिर्च व लहसुन की चटनी रिश्वत के रूप में दी गई है। इस बात पर सारा पांडाल ठहाकों से गूंज उठा।"
75 ऊंटों को बचाया
इस बार ईद से पूर्व उन्हें दिल्ली में यह जानकारी मिली कि 75 ऊंटों को बलि के लिए यहां लाया गया है। वे तत्काल मौके पर पहुंची और 6 घंटे पैदल चलकर उन ऊंटों को अपनी गौशाला में पहुंचाया। बाद में उन्हें पुन: राजस्थान भिजवाने की व्यवस्था की।
सिरोही गौशाला को दी सहायता
समारोह आयोजक प्रवीण सींदड़ा ने इस अवसर पर श्रीमती मेनका गांधी द्वारा संचालित गौशाला के लिए 50 हजार रुपयों की सहयोग राशि देने की घोषणा की। बाद में श्रीमती गांधी ने इस राशि को सिरोही गौशाला में देने की घोषणा की।
दिए बिना सोना नहींं : रूपमुनि
प्रमुख जैन संत पूज्य प्रवर्तक रूपमुनि ने अपने प्रवचन में कहा कि दिए बिना सोना नहीं, देने के बाद रोना नहीं। हमें अपने उपार्जित धन को गोमाता की सेवा में मुक्त हस्त से खर्च करना चाहिए। मूक पशुओं व पक्षियों की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। उन्होंने समारोह में पहुंचे प्रत्येक नागरिक से गौशाला के निमित कुछ न कुछ दान करके जाने को कहा।
एक लाख रुपयों की कटी जेब
समारोह में भाग लेने आए एक प्रवासी बंधु हेमाराम लचेटा निवासी करमावास पट्टा हॉल बैंगलोर की किसी ने जेब काट कर 1 लाख रुपये नकद चुरा लिए। इसकी जानकारी मिलने पर लोकमान्य संत रूपमुनि ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि चोर को पकड़कर पीडि़त को उसकी राशि शीघ्र दिलाई जाए। इस पर पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए, पर चोर को नहीं पकड़ा जा सका।
डोलिया नाडा मंदिर के भी किए दर्शन
श्रीमती मेनका गांधी ने बीच रास्ते में डोलिया नाडा बाबा रामदेव मंदिर के भी दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंदिर समिति के मोती सिंह राजपुरोहित, जयराम चौधरी, हीरा राम कारीगर, मोडा राम, प्रवीण व गणपतलाल आदि ने उनका स्वागत किया ।
साभार - भास्कर