सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Jan 2012, 20:42:44

बिलाड़ा। मुस्लिम समुदाय के नवयुवकों दुरव्यसनों से दूर रखने, सिनेमा से परहेज करने तथा रात्रि में दस बजे के बाद बस स्टेण्ड, सार्वजनिक चौक में फालतू नहीं बैठे रहे इसके लिए समाज के बड़े-बुजूर्गो ने सख्त कदम उठते हुए प्रत्येक परिवार में मुनादी करवाई है कि इन प्रतिबंधों को भंग करने वाले के विरूद्ध समाज कड़ी कार्यवाही करेगा तथा आर्थिक दण्ड से दण्डित किया जाऐगा।
कस्बे के डॉ. सीएस आसेरी के घर मरीज बनकर गए अज्ञात लोगों द्वारा प्राणघातक हमला करने तथा नया बेरे पर तिहरे हत्याकांड के आरोपी के रूप में कस्बे के ही सलीम पठान की गिरफ्तारी पश्चात मुस्लिम समाज के सभी हाजी, मौलवीयों एवं बड़े-बुजूर्गो ने बैठक कर निर्णय लिया कि उनके समुदाय की नईपीढ़ी बिगड़े नहीं, सार्वजनिक स्थानों, बस स्टेण्ड तथा चौराहों पर रात्रि दस बजे के पश्चात नहीं घुमे और न ही सिनेमा देखने जाए। शराबी प्रवृति के लोगों पर भी सख्ती से पांबदी लगाते हुए आर्थिक दण्ड तय किया है।
इस निर्णय को व्यवहारिक रूप दिए काफी दिन हो गए है तथा एक गश्ती दल कर भी गठन किया गया है जो शिकायत मिल ने पर तुरन्त मौके पर पहुंचते है तथा शिकायत या मिली मिली सूचना की पुष्टी करते है। किसी सार्वजनिक स्थाना पर शराब या अन्य नशे में पाए जाने पर 51 सौ रूपये तथा निर्धारिक समय पश्चात सार्वजनिक चौराहे या किसी भी समय सिनेमा देखते हुए पाए जाने पर 11 सौ रूपये का आर्थिक दण्ड निर्धारित किया हुआ है। एक बार गलती में पाए जाने के पश्चात दूसरी बार फिर वैसी ही गलती दोहराते हुए पाए जाने पर बड़े-बुजूर्ग उस परिवार को सामूहिक रूप से उलाहना देंगे।
प्रेषक - ओमसिंहजी राजपुरोहित