सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 Jan 2012, 10:53:49
प्रतिभागियों को पतंजलि योग समिति ने किया सम्मानित
बिलाड़ा,कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में रविवार शाम पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अर्जुनलाल गर्ग थे। अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ ने की। एक शाम वीर शहीदों के नाम आयोजित राष्ट्रभक्ति गीतों की सांस्कृतिक संध्या में कस्बे की दस स्कूलों ने भाग लिया। मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान सामूहिक गीत, एकल नृत्य व राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं का प्रतिभागियों द्वारा सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में जगदंबा स्कूल की छात्रा वैशाली सिंह चौधरी ने वीर रस की कविता सुनाई। शहीदों की श्रद्धांजलि सभा में इंकलाब जिंदाबाद के नारों का जयघोष हुआ। कार्यक्रम में मां तुझे सलाम सामूहिक गीत की सुंदर प्रस्तुति पर पतंजलि योग समिति के सत्यप्रकाश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथियों ने वैशाली चौधरी को उनकी ओजस्वी कविता के लिए 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया। विधायक अर्जुनलाल गर्ग द्वारा विजेता मेघना राठौड़, विक्रम सिंह, आदर्श विद्या भारती, आलोक के अरिहंत, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के दलपत सिंह, आरडीपीएस व आरडीएसएस, आदर्श शिक्षण संस्थान के गायत्री उच्च प्राथमिक स्कूल, जगदंबा स्कूल के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से देश प्रेम की भावना का युवाओं में विकास होता है। पतंजलि योग समिति के तहसील अध्यक्ष चंद्र प्रकाश पटेल ने कहा कि स्वामी रामदेव के समान पूरे राष्ट्र के लोगों में देश भक्ति की भावना का विकास होता है।
साभार - भास्कर