सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 391 - 405 of 2179 Total 146 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Feb 2015, 14:14:23
बेंगलोर में राष्ट्रीय नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान के समन्वयक श्री गोपाराम पंवार अपने अभियान के तहत दक्षिण भारत दौरे पर है । आज बेंगलोर में रहेंगे ।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Feb 2015, 16:42:45
ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन बेंगलोर, दि-17.02.2015 को सीरवी समाज ट्रस्ट बेंगलोर पश्चिम, सुकनकट्टे द्वारा श्री आईजी वाटिका, देवमाचैहल्ली - तावरेकेरे, मागड़ी मेन रोड़ में पूज्यनीय धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव व मेधावी विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्रीजी के ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन को लेकर श्री गोपाराम चैधरी, राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी, इस अवसर पर भारत सरकार के ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन के तहत 1 अपे्रल 2015 से डोडा-चूरा की खरीद व बिक्री नही होन..
Posted By : Manohar Rathore on 21 Feb 2015, 13:23:10
मैसूर । यहाँ के के आर एस रोड स्तिथ आईमाता मंदिर के बढेर भवन में श्री आईजी गैर मंडल की और होली के आयोजन को लेकर आम सभा की गयी ।जिसमे 26 से गैर नर्त्य का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जो प्रतिदिन साम 8 बजे से गैर नर्त्य का आयोजन किया जायेगा । साथ ही सभी की सहमति से अगले 2 साल तक श्री मान मोहन लाल सोलंकी को फिर से अध्य्क्ष पद पर नियुक्त किया गया व् पिछले साल का लेखा जोका सभा के सामने रखा गया ।
इस मोके पर सभी गैर मंडल के सदस्यगण मौजूद थे।..
Posted By : Posted By श्री आईजी प्रकाश on 20 Feb 2015, 12:48:15
मारवाड़ की धरा पर श्री रतनलाल सीरवी { खेड़ा देवगढ़ बेरा मोमार } राजस्थान ने कड़ी मेहनत कर अपने खेत में उगाई अमेरिकन केसर , अपनी केसर की फसल फोटो के साथ रतन जी सीरवी ,खड़ी फसल को दिखाते हुए !
श्री आईजी प्रकाश खेड़ा देवगढ़ , आपने तीन साल पहले केसर को उगाने का मन बनाया , बकायदा आपने एक कैसर उगाने वाले से ट्रेनिंग ली , पर केसर महंगी होने से कही इस धरा पर बीज बोये और ख़राब नहीं हो जाएँ , फिर भी जो होगा देखा जायेगा ,मन में एक ही लक्ष्य लेकर माँ आईजी का नाम लेकर केसर की बुवाई शुरू की और शुरू हुई केसर उगाई , आपने समय समय पर खूब ध्यान दिया , उसी का नतीजा की मारवाड़ की धरा पर अमेरिकन केसर उग आई और धीरे धीर..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 13 Feb 2015, 17:02:32
श्री गुमानिंगजी पीर सीरवी समाज विकास संस्था नाडोल के अध्यक्ष श्री पुखराज चोयल ने बताया कि नाडोल सीरवी समाज के पंचो समस्थों व संस्था की कार्यकारिणी ने भूमि पूजन किया।शिलान्यास बोली धारक श्रीमान नथारामजी पुत्र श्री लखमारामजी परमार के परिवार वालो के करकमलों से हुआ। जिसमें पंडित नटवरलाल श्रीमाली ने मंत्रोंचार किया व सभी को शुभ कामनाऐ दी।श्री पुखराज चोयल ने अपने उद्बोधन में निवेदन किया कि इस संस्था के निर्माण में सभी एक मत होकर सहयोग करे। उन्होने प्रवासी बंधुओं से अपील की कि आपका कमाया धन शिक्षा के क्षैत्र में लगे यह बहुत बडे पुण्य की बात हैं श्री गुमानिंगजी पीर सीरव..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 13 Feb 2015, 17:01:24
आयोजक श्री पुखराज पुत्र श्री चिमनारामजी चोयल (सीरवी) एवं श्री वेलारामजी पुत्र श्री गमनारामजी सैणचा (सीरवी) निवासी नाडोल श्रीमान पुखराजजी चोयल अध्यक्ष गुमानिंगजी पीर सीरवी समाज विकास संस्था नाडोल व अध्यक्ष भायन्दर बढेर (सीरवी समाज) का परिवार सदैव से ही ( माता राणी भटियाणी किशनपुरा रोड नाडोल) उपासक रहे है, इन्होने इनकी आस्था, श्रद्धा व उपासना के फलस्वरूप अपने जीवन में कई चमत्कारों का अनुभव किया है, जिससे माताराणी भटियाणी के मंदिर का इनके मन में विकास करने की आई । तदनुरूप माताराणी भटियाणी से अनुमति लेकर एक भव्य द्वार का निर्माण करने की ठानी । माता राणी भटियाणी के भव्य द्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Feb 2015, 15:43:16
प्रेमाराम सीरवी मुलेवा के पाली जिला के जिला प्रमुख बनने पर हार्दिक बधाई व उज्व्वल भविष्य की शुभकामनाएँ .. From seervisamaj.com..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 05 Feb 2015, 15:51:23
नशेडि़यों की हठधर्मिता के आगे कुशालपुरा ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन की सफलता के प्रयास में नशा नाश की जड़ है सभी धर्मो में नशीली चीजोें का सेवन पूर्णतयाः वर्जित है, इसलिये समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से दि 09.04.2006 को बिलाडा में गणमान्य बुद्विजीवियों की उपस्थिति में अफीम मुक्त समाज निर्माण अभियान का शुभारम्भ किया गया। धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में इस अभियान को जोरदार गति मिली एव समाज में परगना वाईज बैठकें कर जागृति पैदा की गयी, उससे समाज के अधिकंाश गावों में विभिन्न प्रकार के आयोजनों में अफीम व अन्य नशीले चीजों का प्रचलन बन्द हो गया है।नशा मुक्ति एवं सम..
Posted By : Posted By Raju Seervi on 25 Jan 2015, 05:30:08
Mr. Kuldeep Choudhary is going to command the world famous and unique Camel Contingent of BSF during the Republic Day Parade 2015 in front of two top leader of the world Mr Barack Obama and Sh Narendra Modi. I request all the friends to watch the parade live on 26 January 2015 from 0900 hrs...
Posted By : Posted By श्री आईजी प्रकाश निमाज on 18 Jan 2015, 14:34:51
मंजिले उन्ही को मिलती हैं , जिनके सपनो में जान होती हैं !
पंखो से कुछ नहीं होता हैं , हौसलों में उड़ान होती हैं !!
जी ! हाँ , किश्मत में ना तो गरीबी आड़े आती हैं , और ना ही उसको कोई छीन सकता हैं , बस , होना चाहिए जूनून और जज्बा , इसी वाकया को चरितार्थ किया हैं , एक किसान परिवार के हौनहार लड़के ने जिनसे रचा इतिहास , एक और पिता का छाया उठा और एक और दूसरी तरफ हुआ पीजी में सलेक्शन , जहाँ एक तरफ थी ख़ुशी तो दूसरी और था पिता के जाने का दुःख दोनों ही एक समय में हुआ ,जिस दिन मनोज का पीजी में सलेक्शन हुआ उसके दो दिन पहले लाबुराम जी मुलेवा की मृत्यु हो गई थी। पर पिता का आशीर्वाद बेटे को अपनी मंजिल तक पंहुचा..
Posted By : Posted By kanaram seervi on 17 Jan 2015, 15:11:24
सीरवी समाज के विभिन्न बडेरों कि और से 21 जनवरी को माहि बीज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कुछ बडेरों की और से 21 जनवरी को वाषिक्रौत्सव का भी आयोजन होगा।
श्री आई माताजी मंदिर के. आर. एस. रोड मैसूर
श्री आईजी का अवतार विक्रम संवत 1472 भादवी बीज, शनिवार
जय श्री आईमाताजी।
समाज की एकता एवं बंधुता की और अग्रसर होते हुये 28 वर्षों से समाज की सेवा में प्रेषिक है। सीरवी समाज, मैसूर,अपनें समाज की एकता एवं शांति, प्रगति और कल्याण के प्रति संकल्प है.,…सीरवी समाज, मैसूर। अत्यन्त हर्ष आनंद एवं उल्लास से साथ सूचित करते है की सीरवी समाज मैसूर का 28 वा धार्मिक महोत्सव विक्रम संवत 2071 माह सुदी 2 बी..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Jan 2015, 15:52:05
मैसूर। यहाँ के जे के ग्राउंड में दीवान श्री मादव सिंह जी के 72 वे जन्मदिन के उपलक्ष में सीरवी स्पोर्ट क्लब की और से रविवार को आईजी क्रिकेट कप का समापन समारोह बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुवा। मैसूर मण्डया हासन कुर्ग चामराज नगर जिलो से कुल 18 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया । जिसमे फाइनल में पहुंची मैसूर रॉयल्स व के जी कोप्पल की टीम । के जी कोप्पल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैसूर रॉयल्स ने निर्धारित 15 ओवर में 108 रन बना लिए। रन का पीछा करने उतरी के जी कोप्पल की टीम ने 4 विकेट सेह रहते जीत हासिल कर लिया। मेन ऑफ़ दी म..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Jan 2015, 15:01:55
सीरवी नवयुवक मण्डल परगना जैतारण का 16 वां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन दिनांक 18 जनवरी 2015 को श्रीमान माधवसिंहजी दीवान साहब के मुख्य आथित्य मे श्री ओमप्रकाश राठौड़ व श्री गोविन्दरामजी राठौड़ अध्यापक के सोजन्य से बेरा निम्बड़ियां गांव राजादण्ड मे होने जा रहा है आप सभी समाज बन्धु सादर आमन्त्रित है..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार on 19 Dec 2014, 15:38:47
सीरवी श्री पेमारामजी मुलेवा पिपलिया कलां वालो को पाली जिला भाजपा उपाध्यक्ष पद के लिए वसुंधरा राजे सिंधिया व् राजस्थान भाजपा अध्यक्ष का आभार जिन्होंने सीरवी भाई पेमारामजी सीरवी को संगठन मे चुना गया पेमारामजी सीरवी को हार्दिक शुभकामनाएं..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 19 Dec 2014, 15:26:27
..