सीरवी समाज - मुख्य समाचार

नाडोल में हुआ सीरवी समाज के शिक्षण संस्थान व छात्रावास निर्माण का शिलान्यास
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 13 Feb 2015, 17:02:32
श्री गुमानिंगजी पीर सीरवी समाज विकास संस्था नाडोल के अध्यक्ष श्री पुखराज चोयल ने बताया कि नाडोल सीरवी समाज के पंचो समस्थों व संस्था की कार्यकारिणी ने भूमि पूजन किया।शिलान्यास बोली धारक श्रीमान नथारामजी पुत्र श्री लखमारामजी परमार के परिवार वालो के करकमलों से हुआ। जिसमें पंडित नटवरलाल श्रीमाली ने मंत्रोंचार किया व सभी को शुभ कामनाऐ दी।श्री पुखराज चोयल ने अपने उद्बोधन में निवेदन किया कि इस संस्था के निर्माण में सभी एक मत होकर सहयोग करे। उन्होने प्रवासी बंधुओं से अपील की कि आपका कमाया धन शिक्षा के क्षैत्र में लगे यह बहुत बडे पुण्य की बात हैं श्री गुमानिंगजी पीर सीरवी समाज विकास संस्था नाडोल के कोषाअध्यक्ष अचलाराम अध्यापक ने शिलान्यास के मौके पर सभी का आभार व्यक्त किया। व सभी का सहयोग रहा तो यहा रोजगारोन्मुखी शिक्षा केन्द्र चलाने का प्रयास किया जायेगा।श्री गुमानिंगजी पीर सीरवी समाज विकास संस्था नाडोल के सचिव जितेन्द्र सीरवी ने इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं व समाज सेवियों का आभार जताया।श्री कन्हैयालाल अध्यापक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज नाडोल की धरती पर सोने के सूरज का उदय हुआ है और स्कूल खोलने का मतलब सौ जेलों को बंद करने के पुण्य जितना बडा काम होगा।पूर्व उपसरपंच श्री रूपाराम चैधरी ने भी सभी का आभार व्यक्त किया। व इस संस्था के निर्माण के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की।पंच व समाज के व्यवस्थापक श्री पुखराज सोलंकी ने अपने उद्बोधन में सभी से इस संस्था के लिए एकमत होकर सहयोग देने की अपील की व पंचों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर भवन निर्माण के प्रथम तल के कमरों की बोलिया भी लगाई जिसमें कमरा न. 1 श्रीमान धन्नाराम पुत्र श्री मगारामजी गेहलोत व वेलाराम पुत्र श्री केसाराम परमार, कमरा न. 2 श्रीमान पोमाराम पुत्र श्री अचलारामजी परिहारिया व जगदीश कुमार पुत्र श्री उदाराम सोलंकी, कमरा न.3 श्रीमान गमनाराम पुत्र श्री जसाराम परिहार व सकाराम पुत्र श्री वागाराम आगलेचा, कमरा न. 4 श्रीमान लकमाराम डूंगाजी, चुन्नीलाल पन्नाजी परीहार व पोमारामजी मगारामजी परिहारिया, कमरा न.5 श्रीमान घीसारामजी पुत्र श्री लखमारामजी लचेटा, कमरा न 6 श्रीमान पुखराजजी पुत्र श्री चमनारामजी चोयल व किस्तुर रामजी वेलारामजी सैणचा . कमरा न. 7 श्रीमान मगारामजी वरदारामजी परिहारिया व अचलारामजी शेरारामजी परिहारिया, कमरा न.8 श्रीमान देवारामजी पुत्र श्री पुनारामजी गेहलोत व नैनारामजी पुत्र श्री नाथारामजी परिहारिया, कमरा न. 9 श्रीमान जगारामजी कुपारामजी सोलंकी व ओगडरामजी शेरारामजी परिहारिया बेरा ढेडावा, कमरा न.10 श्रीमान पुखराजजी केनारामजी परिहारिया व भीखरामजी केनारामजी परिहारिया । श्रीमान सकारामजी रतारामजी परिहारिया व कानारामजी चमनारामजीपरीहार ने भी आर्थिक सहयोग की घोषणा की।इस मौकेपर भारी संख्या में प्रवासी व पंचगण मौजूद रहे जिसमें भीकाराम, भेराराम, गैनारामजी, हंसारामजी सोवडिया,गेमारामजी, देवारामजी, भानारामजी, चुनारामजी, गणारामजी,पूनारामजी, आदि मौजूद थे।