सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री सीरवी समाज ट्रस्ट पड़पै चेन्नै में श्री आईमाताजी की मूर्ति,पाट और अखंड ज्योत की स्थापना
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Mar 2015, 14:40:52
श्री सीरवी समाज ट्रस्ट पड़पै चेन्नै द्वारा पड़पै में नव निर्मित वडेर में श्री आईमाताजी की मूर्ति,पाट और अखंड ज्योत, ध्वाजा और अन्य देवी देवताओ की स्थापना 23-02-2015 को दीवान श्री माधोसिंह और पुना बाबा एव पंडित रवी के 28 सदस्यो के साथ विधि विधान वास्तु के अनुसार संपन हुआ, इस चार दिवसीय धार्मिक आयोजन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीवान साहब का बधावा पड़पे के मुख्य बस स्टैंड से रवाना होकर मंदिर तक पहुचने में करीबन तीन घंटे का समय लगा इसमे बेंड बाजो की मधुर धुन पर युवाओ का नृत्य महिलाओ का नृत्य और गेर नृत्य को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी करीब एक किलोमीटर लम्बा शानदार जुलुस था दीवानजी का बधावा सबसे आगे बेन्ड के साथ गायन कलाकार उसके बाद 5 गेर मंडली उसके पीछे नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों की देवी देवताय के रूप में झाकिया आकर्षक का केंद्र रही इसके बाद भेल और सिर पर कलश धारण किये हुई महिलाय,अगली कड़ी में दीवान साहब का रथ,रथ के पीछे महिलाये मंगल गीत पालकी माते पिपली ओ दीवानजी जेसे गीतों से मन मोहक दृश्य हुआ,अगले दिन शुभ समय में दीवानजी के कर कमलो द्वारा पाट स्थापना,अखंड ज्योत,मूर्ती स्थापना,धव्जा रोहण और बोलीदाताओ द्वारा अपनी अपनी बोली के अनुसार सभी देवी देवताओ की प्रतिमा को मंदिर के अन्दर स्थापित की गई, और दीवान साहब ने धर्म सभा को संबोधित किया और आशीर्वाद दिया और पड़पै वडेर के सभी सदस्यों का और स्वागत किया गया इस धार्मिक आयोजन में तमिलनाडु की सभी वडेरो का व्यवस्था में खूब सहयोग दिया और सभी आई पंथ के अनुयायी ने शांति पुर्ण तरीके प्रसाद ग्रहण कर माँ आईजी उज्जवल भविष्य की कामना की,, (सीरवी समाज डॉट कॉम के लिए समाचार भेजा श्री रमेश सीरवी ताम्बरम)