सीरवी समाज - मुख्य समाचार

ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन बेंगलोर में दि-17.02.2015 को व वी. कोटा में दि-20.02.2015 को
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Feb 2015, 16:42:45
ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन बेंगलोर, दि-17.02.2015 को सीरवी समाज ट्रस्ट बेंगलोर पश्चिम, सुकनकट्टे द्वारा श्री आईजी वाटिका, देवमाचैहल्ली - तावरेकेरे, मागड़ी मेन रोड़ में पूज्यनीय धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव व मेधावी विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्रीजी के ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन को लेकर श्री गोपाराम चैधरी, राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी, इस अवसर पर भारत सरकार के ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन के तहत 1 अपे्रल 2015 से डोडा-चूरा की खरीद व बिक्री नही होने व मादक पदार्थों यथा गंाजा, चरस, हेरोईन, स्मेक व अफीम की तस्करी की रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी एव इसका सेवन करने वालों को राज्य सरकारों के कार्यक्रम अन्तगर्त आयोजित हो रहे नशा मुक्ति केन्द्रों के माध्यम से 31 मार्च 2015 से पूर्व नशा छोड़ने व छुड़वाने की सभी से अपील भी की ।साथ ही श्री आई माताजी के अवतरण के 600वी जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में धर्म एवं समाज सुधार के महा अभियान के तहत अफीम-डोडा व अन्य नशीले पदार्थो के सेवन एव मनुहार रोकने के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियाॅ एवं रूढ़िवादी परम्पराऐं जैसे मृत्युभोज-गंगाप्रसादी सहित अधंविश्वास मिटाने हेतु भी विस्तार से बैनर लगाकर व पेम्पलेटस बाटकर समझाई की गयी व ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील भी की गयी। इस आयोजन में इन्दरलाल सोलंकी, देवाराम गेहलोत, फाऊलाल परिहारिया, विरमराम सोलंकी, ओमप्रकाश बर्फा, थानाराम गेहलोत, पेमाराम गेहलोत, लक्ष्मण राम पंवार, अशोक परिहार, प्रेम बर्फा व अधिकाशं बडेरो के प्रतिनिधि सहित सेकड़ो की तादाद में महिलाऐ व पुरूष मौजूद रहे। गोपाराम चैधरी राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान मोः-9414412815, 9929717343 ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन वी. कोटा दि-20.02.2015 को सीरवी समाज वी. कोटा द्वारा श्री आई माता मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम माननीय धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में सम्पन हुआ। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्रीजी के ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन को लेकर श्री गोपाराम चैधरी, राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी एव भारत सरकार के ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन के तहत 1 अपे्रल 2015 से डोडा-चूरा की खरीद व बिक्री नही होने व मादक पदार्थों यथा गंाजा,चरस, हेरोईन, स्मेक व अफीम की तस्करी की रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी एव इसका सेवन करने वालों को राज्य सरकारों के कार्यक्रम अन्तगर्त आयोजित हो रहे नशा मुक्ति केन्द्रों के माध्यम से 31 मार्च 2015 से पूर्व नशा छोड़ने व छुड़वाने की सभी से अपील भी की ।साथ ही श्री आई माताजी के अवतरण के 600वी जयन्ती वर्ष के उपलक्ष में धर्म एवं समाज सुधार के महा अभियान के तहत अफीम-डोडा व अन्य नशीले पदार्थो के सेवन एव मनुहार रोकने के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियाॅ एवं रूढ़िवादी परम्पराऐं जैसे मृत्युभोज-गंगाप्रसादी सहित अधंविश्वास मिटाने हेतु भी विस्तार से बैनर लगाकर व पेम्पलेटस बाटकर समझाई की गयी व ड्रग्स फ्री ईण्डिया मिशन में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील भी की गयी। इस आयोजन में पुखराजजी सीरवी पूर्व आईजी, कालूराम काग, बाबूलाल राठौड़ ढगलाराम भायल, फाऊलाल परिहारिया, विरमराम सोलंकी, ओमप्रकाश बर्फा, थानाराम गेहलोत, पेमाराम गेहलोत, लक्ष्मण राम पंवार, व कर्नाटक, तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश सहित अधिकाशं बडेरो के प्रतिनिधि सहित सेकड़ो की तादाद में महिलाऐ व पुरूष मौजूद रहे। गोपाराम चैधरी राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान मोः-9414412815, 9929717343