सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Mar 2015, 17:42:27

बेंगलोर, कर्नाटक प्रांत में डी फार्मा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजस्थान के प्रतापगढ़ (मारवाड़ जक्शन) निवासी पदमाराम जी हाम्बड़ के सुपुत्र दिलीप कुमार चौधरी को सोमवार 16 मार्च को सरकारी फार्मेसी कॉलेज के सभाग्रह में कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला सम्मानित करेंगे। इससे पूर्व अखिल भारतीय सीरवी महासभा के अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी के हस्ते भी "विद्यार्थी गौरव" से सम्मानित किया गया था ।
दिलीप कुमार ने अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई मुंबई में पूरी की थी उसके बाद हुब्बली के केएल ई फार्मेसी कॉलेज में दाखिला लिया जहां वे प्रथम वर्ष में सम्पूर्ण कर्नाटक में द्वितीय स्थान व अंतीम वर्ष में कर्नाटक में प्रथम स्थान पर रहे ।
इस मौके पर अखिल भारतीय सीरवी महासभा के मीडिया सचिव मंगल सैणचा व अखिल भारतीय सीरवी महासभा कर्नाटक, गोवा व केरल प्रांत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सचिव हस्तीमल आगलेता भी उपस्थित रहेंगे ।