सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 376 - 390 of 2068   Total 138 pages
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 13 Nov 2013, 22:09:35
..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 13 Nov 2013, 21:49:02
मनावर। सुनील अगल्चा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं होने तथा रंजना बघेल को पुन: मनावर से भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने से ग्राम कुराड़ाखाल में सिर्वी समाज के आक्रोशित युवाओं द्वारा सोमवार को सुबह रंजना बघेल का पुतला जलाया गया।
गौरतलब है कि गत 20 मई को कुराड़ाखाल के सुनील अगल्चा की लाश धरमपुरी के पास मिली थी। पूतला जलाने के संबंध में सुनील के ताऊ बाबूलाल अगल्चा ने बताया कि सुनील अगल्चा हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। इस मामले में मंत्री रंजना बघेल द्वारा पर्याप्त सहयोग नहीं किए जाने तथा सीआईडी जांच को भी अपेक्षित गति नहीं मिलने से सिर्वी समाज पूर्व से ही क्षुब्..
Posted By : Posted By भरत सीरवी पाली on 13 Nov 2013, 20:48:32
1 दिसम्बर को होने जा रहे विधान सभा चुनावो की बिसात बिछ गई है सीरवी समाज को भा ज पा ने केसारामजी को मारवाड़ जक्शन से टिकट दिया है । कोंग्रेस ने किसी भी सीरवी को टिकट नही दिया है ।मारवाड़ जंक्शन से ही 4 सीरवी उम्मीदवार और चुनाव लड़ रहे है श्री पेमारामजी , श्री मंगलारामजी,श्री पुनारामजी व श्री खीमारामजी नतीजा क्या होगा... सोचिएगा..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 23 Oct 2013, 21:52:38
1. श्री सुरेश चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद
2. श्री प्रकाश चौधरी,राजस्थान प्रान्तीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद
विषय:- अखिल भारतीय सीरवी महासभा, युवा परिषद के राजस्थान प्रान्तीय अधिवेशन - 2013 दिनांक 27.10.2013 मे स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अन्तर्गत संकल्प कार्यक्रम बाबत।
उपरोक्त विषयान्तर्गत जैसा आपको विदित है कि धर्मगुरु श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में अखिल भारतीय स्तर पर नशा मुकित एवं समाज सुधार अभियान को प्रारम्भ किये 7 वर्ष से अधिक का समय हो गया है अभियान की गतिविधियों की प्रगति में बढोतरी के मध्यनजर स्व परिवर्तन से विश्व परिव..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Oct 2013, 18:26:59
अखिल भारतीय सीरवी महासभा के युवा परिषद का राजस्थान प्रांत का अधिवेशन दिनांक 27-10-2013 को प्रातः 11 बजे किसान केशरी गार्डन इन्द्रा कोलोनी पाली मे आयोजित होने जा रहा है
इसमे निम्न बिन्दुओं पर चर्चा होगी
उच्च शिक्षा व बालिका शिक्षा
सामाजिक एवं धार्मिक मामलों पर विचार
राजनीति मे समाज की सहभागिता
आगामी चुनाव पर विचार विमर्श
इस सम्मेलन मे आप सभी युवा जागरुक समाज सेवी सादर आमन्त्रित है पधार कर युवा परिषद को मार्गदर्शन करावे
निवेदक श्री सुरेश चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चौधरी प्रान्तीय अध्यक्ष ,राजस्थान प्रांत..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Oct 2013, 18:19:46
दिनांक 20/10/2013 को अखिल भारतीय सीरवी जागृति संस्था के चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे निम्न पदाधिकारीयों को चुना गया
अध्यक्ष - श्री बाबुलालजी हाम्बड़ बाली
उपाध्यक्ष-श्री दलारामजी जवाली उप प्रधान
-श्री विजयकुमारजी रानी
सचिव - श्री अचलारामजी नाडोल
सह सचिव-श्री मानारामजी बाली
कोषाध्यक्ष- श्री उमेदरामजी बुसी
सभी को seervisamaj.com की तरफ से हार्दिक बधाई..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Oct 2013, 08:33:26
कुल्हाड़ी से वार कर घायल दंपती के कान व पैर के जेवर लूटे, खंबे के सहारे घर में घुसे, पुलिस ने अलग-अलग दल बनाकर तलाश शुरू की
भास्कर न्यूज, रानी (पाली) रानी थाना क्षेत्र के गांव इटंदरा मेड़तियान में मंगलवार देर रात तीन बदमाशों ने एक वृद्ध दंपती पर हमला कर घायल दिया। बाद में बदमाश वृद्धा के कान व पैर में पहले जेवरात लूट कर भाग गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि गांव में हुई इस वारदात से ग्रामीणों में खौफ व्याप्त है। पुलिस ने मौका मुआयना कर बदमाशों को पकडऩे के लिए टीमें गठित कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की है।
पुलिस के अनुसार इटंदरा मेड़तियान निवासी भीखाराम सी..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Sep 2013, 18:40:08
सदस्यता अभियान में उत्साह की लहर
पूणे, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महाराष्ट्र राज्य का प्रान्तीय सम्मेलन रविवार को श्रीआईमाता मंदिर, सीरवी समाज भवन कासरवाड़ी पूणे में सम्पन्न हुआ। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में महासभा के सदस्यों ने भाग लिया। जोधपुर से पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी ने समाज के चौमुखी विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला । अध्यक्ष की अपील का मान रखते हुए उपस्थित सभी सदस्यों ने आजीवन सदस्य बनने की सहमती जतायी ।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंदूलाल भायल ने विश्वास दिलाया कि आप द्वारा दिये गये धन के सदपयोग होगा व समाज के ज़रूरतमंद प्रतिभाशाली विद..
Posted By : Posted By kailash mukati vip manawar on 26 Sep 2013, 20:21:06
प्रांतीय नव युवक सिर्वी महासभा का गठन
मनावर। सिर्वी समाज में सामाजिक कार्यो में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से प्रांतीय पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर एस चौहान उज्जैन की सहमति से प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती बड़वानी ने अभा नवयुवक सिर्वी महासभा म।प्र के लिए निम्नांकित पदाधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष हरिहर मोगरे रतनपुर देवास, प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहन बरफा कोणदा धार, प्रांतीय महासचिव बाबूलाल पंवार गुमानपुरा धार, प्रांतीय कोषाध्यक्ष गिरधारी हम्मड़ बदनावर धार, प्रांतीय सह सचिव दौलतसिंह परिहार बेलन बड़वाह, खरगोन मनोनीत किए गए। युवाओं के प्रेरणास्रोत सोह..
Posted By : Posted By kailash mukati vip manawar on 26 Sep 2013, 20:18:49
ऊर्जा यात्रा का स्वागत
मनावर। गंधवानी के क्षेत्रीय सिर्वी समाज के सदस्यों द्वारा महेश्वर से गंधवानी के लिए निकाली गई पैदल ऊर्जा यात्रा का मनावर पहुंचने पर सिर्वी समाज द्वारा स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि समाज में गतिशीलता लाने के लिए गंधवानी सिर्वी समाज द्वारा निकाली गई पैदल ऊर्जा यात्रा 4 सितंबर को दीवान हरिदास समाधि स्थल महेश्वर से आरंभ हुई थी। ऊर्जा यात्रा के गुरूवार को मनावर पहुंचने पर वीआईपी चौपाटी तथा धार रोड़ स्थित समाज के निर्माणाधीन मांगलिक भवन में सिर्वी समाज के सदस्यों द्वारा ध्वज का पूजन कर यात्रा में शामिल सदस्यों का स्वागत किया। समाज के वरिष्ठ ..
Posted By : Posted By KAILAsh mukati vip manawar on 26 Sep 2013, 20:13:02
जाजमखेड़ी में भी श्री आई माता जी का प्रकटोत्स्ाव मनाया
मनावर। ग्राम जाजमखेडी में भी क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा श्री आई माता जी प्रकटोत्सव व बाबा रामदेव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। गत दिवस रात्रि में ंभ्ाजन संध्या आयोजित की गई और शनिवार को नवयुवकांे द्वारा श्री आई माता जी के प्रकटोत्सव पर जुलुस निकाला। मंदिर गादी पाट नाथूलाल मुकाती के द्वारा चढाया गया और आरती कर प्रसादी वितरित की गई। पश्चात प्रतिभ्ाावान छात्र छात्राओं को उपहार में शिल्ड प्रदान की गई।
इसी प्रकार ग्राम बालीपुर, गुलाटी, लुन्हेरा, टोंकी, कुराड़ाखल, कलवानी, अजंदा, सिंघाना, दसवी, मेहताखेड़ी, एकलबारा..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 26 Sep 2013, 20:04:04
हर्षोल्लास से मना श्री आई माता का प्रकटोत्सव
मनावर। नगर के अलावा आस पास के गांवों में भी क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा श्री आई माता का प्रकटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री आई माता के प्रकटोत्सव की शोभा यात्रा के लिए नगर में कई स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए गए। विभिन्न् समुदायों एवं राजनीतिक दलों द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
जूनी मनावर स्थित आई माता मंदिर में पूजन के उपरांत गादी पाट चढ़ाई गई। प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में सिर्वी समाज के अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। दोपहर बाद मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें युवक युवतियां नाचते गाते चल र..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Sep 2013, 20:14:41
पूणे, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महाराष्ट्र राज्य का प्रान्तीय सम्मेलन रविवार 29 सितम्बर को श्रीआईमाता मंदिर, सीरवी समाज भवन कासरवाड़ी, पूणे में आयोजित किया गया है । महाराष्ट्र के प्रांतीय अध्यक्ष सीए चुन्नीलाल लचेटा व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंदाराम भायल ने जानकारी दी कि सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.पी.चौधरी करेंगे।
1939 से स्थापित महासभा की योजनाएं को गति प्रदान करने हेतु सम्मेलन में महाराष्ट्र के विभिन्न भागों से सीरवी महासभा के राष्ट्रीय, प्रांतीय व परगना सदस्य तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे । राष्ट्रीय मीडिया सचिव मंगल सैंणचा ने कह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Sep 2013, 19:39:40
इंदौर, सीरवी डॉ॰ राकेश देवड़ा महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा सम्मानित किये गये। श्री महेशजी देवड़ा की फेसबुक वाल से हमे पता चला । https://www.facebook.com/mahesh.devaraseervi डॉ॰ राकेश देवड़ा को हिन्दी दिवस 14 सितंबर 2013 को राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित समारोह मे भाई राकेश एवं उनके मार्गदर्शक एवं गुरु आदरणीय प्रो॰ डॉ॰ हंसराज पाल,(डीन) शिक्षा अध्ययन शाला देवी अहिल्या विश्वविध्यालय इंदौर द्वारा सहलेखक के रूप मे लिखी गई पुस्तक “प्रयोगात्मक शिक्षा मनोविज्ञान” को “राजीव गांधी राष्ट्रिय ज्ञान विज्ञान मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार 2011” से महामहिम राष्ट्रपति महोदय श..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Sep 2013, 20:05:45
( मित्रों यह खबर जानेमाने अखबार "बिज़नेस स्टैंडर्ड" ने देश की सबसे बड़ी एजेंसी PTI के हवाले से दी है । मेरा आप लोगों को सदमे में डालने का कोई उदेश्य नहीं हैं मगर दुनिया का दुसरा सबसे प्राचीन व्यापार "गिरवी" संकट के दौर से गुजर रहा हैं और आप को भी सवाधानी बरतनी चाहिए - मंगल सैंणचा)
भाषा / मुंबई, सोने की मांग पर शिकंजा और कसने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोने के जेवरात को गिरवी रखकर दिए जाने वाले ऋण के नियम को सख्त बना दिए हैं। गिरवी रखे जाने स्वर्ण आभूषण का मूल्यांकन पिछले 30 दिन के 22 कैरेट के सोने की औसत कीमत के अनुसार किया जाएगा।
वैश्विक संकेतों से सोना वायदा सुधरा यह कीम..
Result : 376 - 390 of 2068   Total 138 pages