सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री पी.पी. चैधरी, सांसद पाली ने शून्य काल के माध्यम् से गैस ऐजेन्सीयों द्वारा उपभोक्ताओं से की जा रही मनमानी के खिलाफ संसद में आवाज उठाई
Posted By : Posted By Raju Seervi on 10 Mar 2015, 04:27:49
दिनंाक 16.07.2014 को पाली सांसद श्री पी.पी. चैधरी ने लोकसभा में शुन्यकाल के माध्यम् से गैस ऐजेन्सीयों द्वारा उपभोक्ताओं से की जा रही मनमानी के खिलाफ संसद में आवाज उठाते हुए कहा कि यह देश की आम जनता के हितों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत विषय है। एल.पी.जी. गैस की आपूर्ती करने वाली विभिन्न गैस कम्पनियों/एजेन्सीयों द्वारा उपभोक्ताओं से साथ मनमाने ढ़ग से अधिक पैसा वसूल किया जा रहा है। नए उपभोक्ता को कनेक्शन लेने के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य चुकाना पड़ रहा है, जिसका कारण कम्पनी के डीलरों द्वारा रेगुलेटर, गैस चूल्हा, ट्राली, लाईटर, पाईप अनिवार्य बताया जाना है। कई डीलरों द्वारा तो कुकर, तवा आदि रसोई उपकरण भी जबरदस्ती बेचने का कार्य किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया अवैध है। श्री चैधरी ने पैट्रोलियम मंत्रालय द्वारा गैस कम्पनियों व इनके डिलरों को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश देने तथा निर्देशों के सख्त पालन करने का आदेश जारी करने तथा डीलरों के आॅिफसों के बाहर नोटिस बोर्ड के रूप में नए कनेक्शन व अन्य कार्यों का रेट चार्ट नियम आदी प्रदर्शित करने के दिशा-निर्देश जारी करने की आवश्यकता के बारे में बताया। दिनांकरू 09ण्03ण्2015 श्री पीण्पीण् चौधरीए सांसद पाली ने मुख्यमंत्री राजस्थान को क्रान्तिकारी बजट पेश करने के लिए लिए धन्यवाद दिया। आज दिनांक 09ण्03ण्2015 को पाली सांसद श्री पीण्पीण् चौधरी प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा राज्य का 2015.16 का सालाना बजट पेश करने पर बधाई देते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश की आर्थिक स्थिती मजबूत करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इस बजट में मूलभूत विकास के लिए 10ए000 किण्मीण् से अधिक सड़कों के निर्माण तथा 600 नये गांवों को सड़को से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। मिसिंग लिंक सड़कों के लिए बजट में 900 करोड़ रु की धनराशी आवंटित की गई है। इस वर्ष के बजट में 864 ढाणियों में विद्युतीकरण के साथ.साथ हर परिवार को पक्की छत व हर नागरिक को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का भी लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। श्री चौधरी ने बताया कि दूरदृृष्टी सोच रखने वाली प्रदेश की मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद््देश्य से ष्ष्रीसर्जेन्ट राजस्थानष्ष् का आयोजन इसी वर्ष करना तय किया हैए जिसमें राजस्थान में औद्यौगिक विकास के साथ.साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो सकेगें। श्री चौधरी ने वसुन्धरा राजे को पाली जिले में जेडण्एलण्डीण् लगाने के प्रस्ताव को एतिहासिक कदम बताया है। श्री पीण्पीण् चौधरीए सांसद पाली ने शून्य काल के माध्यम् से गैस ऐजेन्सीयों द्वारा उपभोक्ताओं से की जा रही मनमानी के खिलाफ संसद में आवाज उठाई आज दिनंाक 16ण्07ण्2014 को पाली सांसद श्री पीण्पीण् चौधरी ने लोकसभा में शुन्यकाल के माध्यम् से गैस ऐजेन्सीयों द्वारा उपभोक्ताओं से की जा रही मनमानी के खिलाफ संसद में आवाज उठाते हुए कहा कि यह देश की आम जनता के हितों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत विषय है। एलण्पीण्जीण् गैस की आपूर्ती करने वाली विभिन्न गैस कम्पनियोंध्एजेन्सीयों द्वारा उपभोक्ताओं से साथ मनमाने ढ़ग से अधिक पैसा वसूल किया जा रहा है। नए उपभोक्ता को कनेक्शन लेने के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य चुकाना पड़ रहा हैए जिसका कारण कम्पनी के डीलरों द्वारा रेगुलेटरए गैस चूल्हाए ट्रालीए लाईटरए पाईप अनिवार्य बताया जाना है। कई डीलरों द्वारा तो कुकरए तवा आदि रसोई उपकरण भी जबरदस्ती बेचने का कार्य किया जा रहा हैए जो कि पूर्णतया अवैध है। श्री चौधरी ने पैट्रोलियम मंत्रालय द्वारा गैस कम्पनियों व इनके डिलरों को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश देने तथा निर्देशों के सख्त पालन करने का आदेश जारी करने तथा डीलरों के आॅिफसों के बाहर नोटिस बोर्ड के रूप में नए कनेक्शन व अन्य कार्यों का रेट चार्ट नियम आदी प्रदर्शित करने के दिशा.निर्देश जारी करने की आवश्यकता के बारे में बताया।