सीरवी समाज - मुख्य समाचार

मारवाड़ की धरा पर अपने खेत में उगाई अमेरिकन केसर
Posted By : Posted By श्री आईजी प्रकाश on 20 Feb 2015, 12:48:15
मारवाड़ की धरा पर श्री रतनलाल सीरवी { खेड़ा देवगढ़ बेरा मोमार } राजस्थान ने कड़ी मेहनत कर अपने खेत में उगाई अमेरिकन केसर , अपनी केसर की फसल फोटो के साथ रतन जी सीरवी ,खड़ी फसल को दिखाते हुए ! श्री आईजी प्रकाश खेड़ा देवगढ़ , आपने तीन साल पहले केसर को उगाने का मन बनाया , बकायदा आपने एक कैसर उगाने वाले से ट्रेनिंग ली , पर केसर महंगी होने से कही इस धरा पर बीज बोये और ख़राब नहीं हो जाएँ , फिर भी जो होगा देखा जायेगा ,मन में एक ही लक्ष्य लेकर माँ आईजी का नाम लेकर केसर की बुवाई शुरू की और शुरू हुई केसर उगाई , आपने समय समय पर खूब ध्यान दिया , उसी का नतीजा की मारवाड़ की धरा पर अमेरिकन केसर उग आई और धीरे धीरे हरी हरी पत्तियां दिखने लगी ! इससे रतन जी मेहनत रंग लाई, उस साल रतन जी ने २०१४ में ७०० ग्राम केसर की फसल प्राप्त हुई ! मार्किट में कोई भावताव मालूम नहीं होने से रतन जी ने आधी से कीमत में ही बेच दी , पर आज उस लक्ष्य को लेकर रतन ज्यादा फसल उगाने के लिए एक बीघे जमीन पर उस फसल को उगाया जो आज आप को इस फोटो में हरीभरी नजर आ रही हैं , इसके लिए रतन जी कठोर तपस्या का ही परिणाम हैं , और कई किसानो ने भी अब इसको उगाना शुरू कर दिया ! ताकि आम गरीब किसान को कुछ तो फायदा हो और रतन जी का धन्यवाद आपने ने किसानो को नै रह दिखाई , की आपने इस एरिया में कुछ नया करने का सोचा और वह सफल रहा