सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बेँगलोर का द्वितीय स्नेह मिलन व प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Apr 2015, 05:40:23
सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बेँगलोर का द्वितीय स्नेह मिलन व प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न परगना समिति द्वारा 11 लाख रु. दिए आईजी महाविद्यालय को भेट किया गया बेंगलोर। सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बेंगलोर का स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह २ अप्रेल को मराठा हॉस्टल बेंगलोर में सम्पन्न हुआ । इस भव्य कार्यक्रम में श्री पी. पी. चौधरी, सांसद व महासभा अध्यक्ष, श्री पुखराज सीरवी (पूर्व आईजी), बेंगलोर सेन्ट्रल के भाजपा सांसद श्री पी. सी. मोहन, शिक्षाविद श्री दलपतसिंहजी हाम्बड़, महासभा के कोषाध्यक्ष श्री चंदारामजी भायल, श्रीमती विना पाणी, महासभा के राष्ट्रीय मीडिया सचिव मंगल सैंणचा, संघठन सचिव श्री फाउलाल , श्री हेमन्तकुमार, श्री पुनाराम बर्फा, कर्नाटक,केरल,गोवा के अध्यक्ष श्री झालाराम, महासचिव श्री विरमराम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सीरवी समाज परगना समिति बिलाड़ा, बेँगलोर व बेंगलोर ग्रामिण जिला के बिलाड़ा परगना निवासी सभी सीरवी परिवारों की जानकारी युक्त स्मारिका का विमोचचन किया गया । समारोह में हाल ही में बिलाड़ा "बढ़ेर के भदर्वा" बेरा के निवासी श्री ओमप्रकाश जी राठोड़ ( लेखा अधिकारी, जोधपुर) के सुपुत्र प्रदीप सीरवी जो हिमाचल प्रदेश के IIT-MANDI में अध्ययनरत है। उन्होने GATE - EE (Electrical Engineering ) में संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया था व कर्नाटक प्रांत में डी फार्मा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजस्थान के प्रतापगढ़ (मारवाड़ जक्शन) निवासी पदमारामजी हाम्बड़ के सुपुत्र दिलीप सीरवी का सम्मान किया गया। साथ ही आठवीं कक्षा से उच्चशिक्षा तक 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी बिलाड़ा की सीरवी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह बोलते हुए अध्यक्ष गोपाराम काग ने प्रवासी बंधुओं की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करवाया। श्री पुखराज जी सीरवी ने बालिका शिक्षा पर जोर दिया साथ ही विश्वास दिलाया कि आप सीरवी शिक्षण संस्थान को खुलकर सहयोग दे, सीरवी शिक्षण संस्थान में आप के पाई पाई का सदुपयोग होगा । शिक्षाविद श्री दलपतसिंह जी हाम्बड़ ने बिलाड़ा में बन रही श्री आईजी महाविद्यालय की विस्तार से जानकारी दी । पी पी चौधरी ने हर सम्भव सहयोग का वादा किया। श्रीमती विना पाणी चौधरी ने बालिकाएं के व्यक्तित्व विकास के बाबत् अपने विचार रखे । समारोह बेहद अनुशासीत माहौल में सम्पन्न होने सचिव श्री जवरीलाल राठौड़ व कोषाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश हाम्बड़ की बेहतरीन भूमिका रही ।