सीरवी समाज - मुख्य समाचार

15 वां प्रतिभावान सम्मान समारोह 28.12.2014चमत्कारी माता राणी भटियाणी मंदिर नाडोल पर हुआ संपन्न !
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 13 Feb 2015, 17:01:24
आयोजक श्री पुखराज पुत्र श्री चिमनारामजी चोयल (सीरवी) एवं श्री वेलारामजी पुत्र श्री गमनारामजी सैणचा (सीरवी) निवासी नाडोल श्रीमान पुखराजजी चोयल अध्यक्ष गुमानिंगजी पीर सीरवी समाज विकास संस्था नाडोल व अध्यक्ष भायन्दर बढेर (सीरवी समाज) का परिवार सदैव से ही ( माता राणी भटियाणी किशनपुरा रोड नाडोल) उपासक रहे है, इन्होने इनकी आस्था, श्रद्धा व उपासना के फलस्वरूप अपने जीवन में कई चमत्कारों का अनुभव किया है, जिससे माताराणी भटियाणी के मंदिर का इनके मन में विकास करने की आई । तदनुरूप माताराणी भटियाणी से अनुमति लेकर एक भव्य द्वार का निर्माण करने की ठानी । माता राणी भटियाणी के भव्य द्वार का निर्माण मिस्त्री श्री षंकर भाई सुथार के दिषा निर्देषन में चार कार्य पूर्ण होने पर पुखराजजी चोयल ने सीरवी समाज जागृति संस्था के सचिव श्री अचलाराम सोलंकी निवासी नाडोल को द्वार के उद्घाटन में सहयोग करने हेतु निवेदन किया। व इसके साथ एक समाज सेवा जैसा कोई कार्य सुझाने का भी आग्रह किया। तदनुरूप मैने उनसे निवेदन किया कि 15 वे प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन अगर इस मौके हो जाता है तो सोने में सुहागा हो जायेगा। माताजी की कृपा से उन्होने तुरंत हां किया और 14 वे प्रतिभावान समारोह जीजीवड आईमाता डायलाणा में होने के दौरान घोषणा की । और अपने श्वसुर वेलारामजी गमनारामजी सैणचा द्वारा घोषणा करवाकर इस पुण्य को हासिल किया। दिनांक 27.12.2014 को रात्रीमें शानदार भजन संध्या का आयोजन कलाकार जोग भारती एण्ड पार्टी द्वारा किया गया। उद्घोशक श्रीमान घीसारामजी बिजोवा ने सफल मंच संचालन किया।दिनांक 28.12.2014 को 235 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें विभिन्न शैक्षिक व सहशैक्षिक प्रतिभाओं मेसे सर्व श्रेष्ठ प्रतिभा का चयन कर 21 प्रतिभाओं को सिल्वर मैडल से नवाजा गया। सिल्वर मैडल प्रतिभा के चयन च पारितोशिक वितरण की सम्पूर्ण मंच व्यवस्था श्रीमान हिरारामजी सोनाईमांझी ने अपनी ओजस्वी वाणी व अच्छे उद्घोशक के रूप में की इस दौरान आईजी विद्यापीठ के शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीमान पोमारामजी सीरवी व्याख्याता हिन्दी ने अपने उद्बोधन में आईजी विद्यापीठ जवाली के विकास में हर तरह सहयोग करने की अपील की। उन्होने अपील के दौरान बताया कि कुछ समाज सेवी अपना समय देकर तो कुछ महानुभाव अपनी कमाई का हिस्सा देकर आईजी विद्यापीठ की प्रगति में अपूर्ण सहयोग दे रहे है। जिनका सीरवी समाज तहे दिल से आभार व्यक्त करते है। श्रीमान गमनारामजी जवाली जो पूर्ण सेवाभाव से हमेशा एक कार्मिक से भी अधिक जिम्मेदारी संभाल रहे है व सदैव हर समय आईजी विद्यापीठ की सेवा में तत्पर रहते है का भी आभार मैं जागृति संस्था का सचिव होने के नाते आईजी विद्यापीठ के समस्त स्टॅाफ को धन्यवाद देना चाहूंगा कि ईनाम वितरण में सम्पूर्ण स्टाफ ने जो सहयोग दिया उसका आभारी हूं। श्रीमान गणारामजी सीरवी व्याख्याता भूगोल देवली पाबूजी ( निवासी सांवलता) ने प्रतिभाओं के दस्तावेज समेकित कर कम्प्यूटराइज्ड किये जिनको हृदय से धन्यवाद देता हूं।माननीय आयोजक पुखराजजी चोयल व वेलारामजी सैणचा का भी पुनः आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होने दिल खोलकर प्रतिभावान सम्मान समारोह की सुन्दर व्यवस्था की।माननीय विधायक केसारामजी सीरवी ने आयोजक का तहेदिल से आभार व्यक्त किया व आईजी विद्यापीठ को महाविद्यालय तक ले जाने हेतु सभी से यथायोग्य सहयोग देने की अपील की। अपील सीरवी समाज के सभी महानुभावों से निवेदन है कि प्रतिभावान सम्मान समारोह में भाग लेने व प्रतिभा को सम्मानित कराने के लिये प्रतिभा की अंक तालिका हर वर्ष 31 अगस्त तक या आईजी विद्यापीठ जवाली के फोन न. 02934 281050 पर सम्पर्क कर आईजी विद्यापीठ संस्थान जवाली के पत्ते पर अवश्य भेजे । अक्सर पाया गया है कि अंक तालिका के पीछे न तो प्रतिभा का पत्ता लिखा होता है और न ही फोन या मो. न. लिखे होते है अतः उनको सम्मान समारोह में बुलाना असम्भव होता है । अतः भविष्य में इस पर अमल करे प्रतिभाओं की सूची वाट्स एप्प व आईजी विद्यापीठ की फेस बुक पर डा श्री अचलाराम चैधरी (सचिव) 9414549082 जागृति संस्था सीरवी समाज जवाली के पास भी भेज सकते है।