सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री पी.पी. चैधरी, सांसद पाली ने मुख्यमंत्री राजस्थान को क्रान्तिकारी बजट पेश करने के लिए लिए धन्यवाद दिया।
Posted By : Posted By Raju Seervi on 10 Mar 2015, 04:26:50
दिनांक 09.03.2015 को पाली सांसद श्री पी.पी. चैधरी प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा राज्य का 2015-16 का सालाना बजट पेश करने पर बधाई देते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश की आर्थिक स्थिती मजबूत करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। इस बजट में मूलभूत विकास के लिए 10,000 कि.मी. से अधिक सड़कों के निर्माण तथा 600 नये गांवों को सड़को से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। मिसिंग लिंक सड़कों के लिए बजट में 900 करोड़ रु की धनराशी आवंटित की गई है। इस वर्ष के बजट में 864 ढाणियों में विद्युतीकरण के साथ-साथ हर परिवार को पक्की छत व हर नागरिक को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का भी लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। श्री चैधरी ने बताया कि दूरदृृष्टी सोच रखने वाली प्रदेश की मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद््देश्य से ‘‘रीसर्जेन्ट राजस्थान’’ का आयोजन इसी वर्ष करना तय किया है, जिसमें राजस्थान में औद्यौगिक विकास के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो सकेगें। श्री चैधरी ने वसुन्धरा राजे को पाली जिले में जेड.एल.डी. लगाने के प्रस्ताव को एतिहासिक कदम बताया है।