सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 2146 - 2160 of 2175   Total 145 pages
Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433
बेंगलोर, मेरठ में आयोजित अखिल भारतीय इंटर स्कूल निशानेबाजी प्रतियोगिता में सीरवी श्री राहुल मुकाती का चयन किया गया । आप सीरवी समाज के जिला महामंत्री, आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री.कैलाश मुकाती के सुपुत्र है.राहुल वर्तमान में कोलंबिया कान्वेट स्कूल(इंग्लिश मीडियम)इंदौर में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है। गत वर्ष भी उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर शानदार प्रदर्शन कर श्रेष्ठ स्थान अर्जित किया था। प्रतियोगिता में देशभर के प्रतियोगी हिस्सा लेते हैं। राहुल के चयनित होने पर स्नेहीजनों ने बधाई दी।..
Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433
पिचियाक (बिलाड़ा) सीरवी श्री हनुमानराम जी पंवार ने इसबार RAS की सफलता में परचम लेहराया 27 वर्षीय श्री हनुमानराम जी पंवार ने RAS में 58 वीं (सामान्य) व 26 वीं (OBC) रेंक प्राप्त की हैं. श्री बुधाराम जी ( अध्यापक ) के सुपुत्र श्री हनुमानराम जी ने यह सफलता दुसरी कोशिश में प्राप्त की है पहली बार आप ने 2005 की प्रतियोगीता परिक्षा में अपना भाग्य आजमाया था. आप के परम मित्र सीरवी श्री आशिष जी पंवार (CA) बेंगलोर ने बताया कि आप बड़े ही मिलनसार व्यक्ति हैं कल(16 सितम्बर 2009) को आप का इंटरव्यू अपलोड करेगें. श्री हनुमानराम जी पंवार को आप अपनी शुभकामनाए 09252065018 पर प्रेषित कर सकते हैं. ..
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482
कापसी, गुरु पुप्य नक्षत्र के पावन शुभ मुर्हुत में ग्राम कापसी के वरिस्ठ समाज सेवी आदरणीय भामाशाह डॉ. प्रेमचन्द जी कोतवाल (बर्फा) सेवा निवृत प्रोफेसर भारतीय वन प्रबंध संस्थान भोपाल ने अपने स्वामित्व की लगभग 5 हजार स्कवेयर फुट भूमि व मंदिर निर्माण हेतु इक्कावन हजार रूपये की राशि सीरवी समाज व सीरवी पंचों को आचार्य नरेश शर्मा ने दानदाता दम्पति से भूमि पूजन करवाकर दान संकल्प छुडाया। सीरवी समाज व पंचों व नवयुवक मण्डल के सदस्यों ने दानदाता दंपति का गर्म जोशी के साथ पुप्पहारों से स्वागत सम्मान किया एवं शुभ कामनायें दीं।
इसके पूर्व भी सीरवी समाज कापसी के पंचों को आपक पिता श्..
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482
इंदौर, म.प्र. में सीरवी समाज 215 ग्रामों के 19 तहसील और आठ जिलों में कही बाहुल्य तो कहीं अपल्प में निवासरत है म.प्र. में क्षत्रिय सीरवी समाज संगठन के गठन का प्रभाव धीरे-धीरे आगे बड़ रहा है। समाज को संगठित, गतिशील, उर्जा शक्ति से ओत प्रोत करने का कार्य और सामाजिक व धार्मिक कार्यो के प्रति रूचि बढाना और भामाशाहों को समाज के लिये सामाजहित में दान देने के लिए प्रेरित करने का कार्य चल रहा है। समाज के युवाओं को भी समाज हिन में कार्य के लिए प्रेरित करना, सामुहिक विवाह के माध्यम से समाज में कार्य करना। महिला मंडल को भी प्रोत्साहन देने का कार्य भी संकलपित है। संगठन के माध्यम से भादव बीज क..
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482
कापसी, ग्राम कापसी में भादव सुदी दूज को श्री आई माताजी का जन्मदिन का उत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया। भादव बदी ग्यारस से भागवत कथा का आयोजन किया गया। शाम को 3 बजे से श्री आईमाताजी की भव्य और दिव्य शोभायात्रा मंगल गीतों के साथ रथ‘-बैल श्रीआई माताजी अमृत वचन और अमृत वाणी और बैल सभी दर्शनार्थियों को भेंट करता हुआ चल रहा था। बैण्ड बाजों की धुन में युवा साथी श्रीआईमाता जी युवा ग्रुप श्रीआईजी सेवा समिती व संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने नृत्य का भरपूर आनद लेते हुए चल रहे थे बाद में ढोलनगाडों पर बालिकाएं और महिला मण्डल भी गरबों की धुन पर नाचते चल रहे थे और भगवत जी की शोभायात्रा साथ..
Posted By : Mangal Senacha
रायपुर मारवाड। कुशालपुरा में टैंकरों से जलापूर्ति के मामले में अनियमितता को लेकर रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पडा। ग्रामीणों ने सामूहिक बैठक में मंगलवार से बाजार को अनिश्चितकालीन बंद करने का निर्णय किया। इस मामले को लेकर प्रशासनिक व जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन दिन के भीतर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को बैठक बुलाई।
समाजसेवी किशन पालीवाल तथा राजेश वैष्णाव ने कस्बे में भौंपू प्रचार कर बैठक की सूचना दी। शाम चार बजे सैकडों ग्रामीण वडेर के पास एकत्रित हुए। वहां आयोजित बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष तुलसाराम सीरवी, किशन..
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482
उज्जैन,गत श्रावण सुदी पंचमी (नागपंचमी) 26.जूलाई 2009 को श्री योगमाया नवदुर्गा मंदिर, उज्जैन के सभा हाल में अध्यक्ष श्री जगदीशचंद जी परमार व निर्वाचन अधिकारी श्री शांतिलाल जी हाम्बड़ (वरि्ष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, इंदौर) एवं श्री पुनमचंद जी चोयल (सहायक प्राध्यापक पी.जी. कॉलेज, धार ) के सानिध्य में सीरवी (क्षत्रिय) समाज ट्रस्ट, उज्जैन की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु एक आम सभा रखी गयी; जिसका शुभारंभ अध्यक्ष श्री जगदीश जी परमार द्वारा मां श्री आईजी के दीप प्रज्जवलन व आरती के साथ हुआ। इस आम सभा का संचालन श्री मुकेश जी गहलोत (डेहरी) ने किया। मंचासाधीन अतिथियों में श्री चैनाराम जी परमा..
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482
मनावर- इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट द्वारा भादवा सुदी बीज महोत्सव बडे धूम -धाम से शोभायात्रा निकालकर मनाया गया। जिसमें समाज के सभी स्वजातिय बन्धुओं ने शिरकत की। सीरवी समाज ट्रस्ट द्वारा मॉं अहिल्या की पावन धरा पर समाज द्वारा 22 अगस्त 2009 को मॉं आईजी के अवतरण दिवस को बडी धूम-धाम से शोभायात्रा निकालकर मनाया गया जिसमें सभी स्वजातिय बन्धुओं ने इस शोभायात्रा का लाभ लिया, शोभायात्रा गुरूनानक धर्मशाला से शुरू हुई तथा मणिक बाग व कर्बला मैदान से होते हुए पुनः धर्मशाला पर समापन हुई जो की लगभग 4 किलोमीटर की यात्रा के साथ पूर्ण हुई। इस बार शोभायात्रा में पूंजापूरा क्षेत्र, बडवानी क्षेत्..
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482 फो.07294-232742
श्री सीरवी समाज ने प्रजापत नगर में धर्मशाला के निमार्ण के लिए भूमिपूजन किया। अतिथि पूर्व आईजी व राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री पुखराज सीरवी व इंडियन आईल कार्पोरेशन के मैनेजर पुरखाराम बर्फा ( बेंगलोर-बिलाड़ा ) थे। समाज के दीपालाल सोलंकी, रधुनाथ सिंदडा, विजयसिंह गेहलोत, मोहनलाल चौहान, शिवनारायण हाम्बड़ ने बताया कि धर्मशाला एवं आई माता के मंदिर पर समाज द्वारा एक करोड रूपये खर्च होंगें। संचालन डॉं. दिनेश सतपुडा ने किया।..
Posted By : साभार- राजस्थान पत्रिका
पाली। परिवार के भरण-पोषण के लिए पढाई छोडने वाले होनहार छात्र प्रकाश सीरवी की मदद के लिए प्रवासी राजस्थानियों ने पत्रिका के मार्फत मदद की पेशकश की है। सोजत के बिजली सामान विक्रेता चंद्रप्रकाश सीरवी ने गुरूवार को पाली पहुंचकर होनहार विद्यार्थी को पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद मुहैया करवाई। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में वे विद्यार्थी को आगे पढने के लिए पांच हजार रूपए की मदद और करेंगे। प्रकाश के परिवार की माली हालत को लेकर 'राजस्थान पत्रिका' के 8 सितम्बर के अंक में 'नन्हे कंधों पर परिवार का बोझ' शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। इसके बाद बेंगलूरू और चेन्नई में रह रहे प्..
Posted By : साभार- राजस्थान पत्रिका
( बेंगलोर, हैबाल में ) राजस्थान पत्रिका के देवेन्दर सिंह के साथ साक्षात्कार
सीरवी समाज के 19 वें धर्मगुरू दीवान माधवसिंह से पत्रिका की खास बातचीत
राजस्थान के छोटे से कस्बे बिलाड़ा में जन्मे सीरवी समाज के 19 वें धर्मगुरू दीवान माधवसिंह के जन्म तीन वर्ष बाद ही सिर से पिता का साया उठ गया। फिर पांच भाई-बहिनों की जिम्मेदारी का वहन करते हुए दीवान ने जद्दोजहद शुरू की और पिलानी से अभियांत्रिकी में स्नातक करने के बाद 1964 में कोलकाता में बिड़ला की कंपनी में नौकरी शुरू की, लेकिन जिंदगी को इतने करीबी से देखने-महसूस करने वाले दीवान को अपने लोगों व समाज के लिए कुछ करने का जज्बा झकझोरता ..
Posted By : साभार- राजस्थान पत्रिका
पाली। परिवार के भरण-पोषण के लिए अध्ययन छोडकर फोल्डिंग का कार्य कर रहे दसवीं की जिला वरीयता सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थी प्रकाश सीरवी की मदद के लिए देश के साथ विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिक आगे आए हैं। कोलकाता के विजयसिंह चौरडिया ने पाली निवासी विमल पटावरी के हाथों बुधवार को पत्रिका कार्यालय में बच्चे को पांच हजार रूपए प्रदान किए। उन्होंने पांच हजार की एक और किस्त अक्टूबर में देने का आश्वासन दिया है।
सीरवी के परिवार की स्थिति को लेकर राजस्थान पत्रिका में आठ सितम्बर के अंक में 'नन्हे कंधों पर परिवार का बोझ' शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। इसके बाद बेंगलूरू क..
Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433
बांसवाड़ा । राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री पुखराज सीरवी ने कहा कि आयोग की राज्य में कोई शाखा नहीं है। आयोग के नाम अथवा मिलते जुलते नामों से चल रही तथाकथित हिमायती संस्थाओं पर नकेल कसी जाएगी। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के बारे में उन्होंने कहा कि आरक्षण मांगने में बुराई नहीं है, लेकिन इसके लिए कानून हाथ में लेना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। अपने अधिकार के लिए दूसरों के अधिकारों का हनन करना सरासर गलत है।
सीरवी यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनका कहना था कि बांसवाड़ा में मिथ्या शाखा का मामला सामने आया है। जिला तथा राज्य स्तर पर पड़..
Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433
मारवाड़ जंक्शन, विधायक श्री केसारामजी सीरवी नरेगा के तहत स्टेट हाई-वे पटरी निर्माण सम्बधी कार्यों व ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के संबध में एक बैठक में भाग लिया कई सरकारी अधिकारियों ने भगर लिया.जिला परिषद सदस्य श्री जोगाराम सीरवी, श्री कालूराम सीरवी, पंचायत समिति सदस्य श्री देवाराम सीरवी ,श्री कानाराम सीरवी आदि ने भाग लिया...
Posted By : साभार- राजस्थान पत्रिका
पाली। माता-पिता पढा-लिखाकर अपने लाडले को बडा आदमी बनाना चाहते थे। बेटा लगन से पढाई कर उनके सपने को साकार करने में जुटा था, लेकिन तकदीर शायद उनके साथ नहीं थी। मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले पिता ने बिस्तर पकड लिया। परिवार के लिए दो वक्त की रोटी मुश्किल हो गई।
बारहवीं कक्षा वाणिज्य वर्ग की जिला स्तरीय मेरिट में 10वां स्थान प्राप्त करने वाले प्रकाश सीरवी के कंधों पर बस्ते की जगह परिवार का बोझ आ गया है। विद्यालय में दिमाग दौडाने वाला दुर्गा कॉलोनी निवासी यह विद्यार्थी अब फैक्ट्री में फोल्डिंग का कार्य कर परिवार का पेट पाल रहा है।
जमा पूंजी खत्म
मजदूरी से मिलने वाली र..