सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482
मनावर- इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट द्वारा भादवा सुदी बीज महोत्सव बडे धूम -धाम से शोभायात्रा निकालकर मनाया गया। जिसमें समाज के सभी स्वजातिय बन्धुओं ने शिरकत की। सीरवी समाज ट्रस्ट द्वारा मॉं अहिल्या की पावन धरा पर समाज द्वारा 22 अगस्त 2009 को मॉं आईजी के अवतरण दिवस को बडी धूम-धाम से शोभायात्रा निकालकर मनाया गया जिसमें सभी स्वजातिय बन्धुओं ने इस शोभायात्रा का लाभ लिया, शोभायात्रा गुरूनानक धर्मशाला से शुरू हुई तथा मणिक बाग व कर्बला मैदान से होते हुए पुनः धर्मशाला पर समापन हुई जो की लगभग 4 किलोमीटर की यात्रा के साथ पूर्ण हुई। इस बार शोभायात्रा में पूंजापूरा क्षेत्र, बडवानी क्षेत्र, बडवाह क्षेत्र, के स्वजातिय बंधु पधारे।
शोभायात्रा के समापन के बाद महिलाओं द्वारा भजन- संगीत किया गया तथा महिलाओं द्वारा रांगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 25 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त गेहलोत द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक जीतु जीराती व अतिथि पार्पद बलराम वर्मा पधारे। कायंक्रम में इंदौर शहर से करीब 1300 से 1500 स्वजातिय बंधु पधारे व इंदौर से बाहर के लगभग 200 स्वजातिय बंधु आये। जिसमें वर्तमान में उज्जैन ट्रस्ट के सह उपाध्यक्ष बद्रीलाल चौधरी, उपाध्यक्ष फनेहसिंह अतिथी के रूप में पधारे तथा उज्जैन ट्रस्ट के सक्रिय कार्यकत्र्ता तेजालाल राठौड़ व धार जिला संगठन के दुदालाल मुकाती, हरिसंह पटेल, नरेन्द्र सिन्हा, शंकरसिंह परिहार, रघुनाथ सेपटा आदि पधारे। कार्यक्रम की शुरूआत जीतु जीराती,बलराम वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई तथा उनके द्वारा समाज को संबोधित किया गया ‘जिसमे मॉं आईजी के अवतरण दिवस को इतने हर्पोल्लास से मनाने के लिए सबको बधाई दी व कार्यक्रम में महिलाओं की भूमिका को भी सराहा। तथा कहा कि समाज को भूमि उपलब्ध कराने के लिए जो भी सहायता होगी वह मैं करूगॉं। बलराम वर्मा द्वारा भी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में कहा गया। तथा कार्यक्रम में पधारे सभी सामाजिक बंधुओं को भादवी सूदी बीज महोत्सव की हार्दिक शुभकामना दी। कार्यक्रम में अतिथियों का आभार इंदौर सीरवी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल मुकाती द्वारा किया गया। समाज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी छवि बनाने वालों छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया (विजयश्री बोर्डिग हाउस व बर्फा की ओर से) तथा पी.सी. कोटवाल द्वारा बोर्ड कक्षाओं में प्रथम व प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ती प्रदान की गई। अजय राठोड़ द्वारा समाज के वरिप्ठ जनों का स्वागत शॉल, प्रतीकचिन्ह् व श्रीफल द्वारा उनके दादाजी स्व. बाला राठोड़ की स्मृति में किया गया। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए मॉं आईजी की आरती की बोली आमंत्रित की गई। जिसका लाभ पुनः अजय परमार द्वारा लिया गया तथा माताजी की चुनरी की बोली का लाभ ओमप्रकाश सिन्हा द्वारा लिया गया। इस वर्ष भोजनप्रसादी की बोली लक्ष्मीनारायण काग, अल्पाहार भगवान लचेटा, शोभायात्रा भगवान काग, उत्तम बर्फा, श्यामलाल काग, पुरूस्कार वितरण जगदीश काग, लक्ष्मण बर्फा, जलसेवा रघुनाथ सिन्दडा, मोहनलाल चौहान धर्मशाला किराया हेतु मॉंगीलाल भायल तथा संजय चोयल द्वारा फेलेक्स बोर्ड की बोली का लाभ लिया गया। अगली भादवी बीज 2010 के लिए भी बोलियॉं लगाई गई। जो इस प्रकार है- भोजन प्रसादी लक्ष्मण बर्फा, स्वलपाहार जगदीश काग, शोभायात्रा लक्ष्मण बर्फा, पुरूस्कार मोहनलाल बर्फा, धर्मशाला किराया उत्तम बर्फा, जलसेवा लक्ष्मण बर्फा, शोभायात्रा रथ माधवसिंह सोलंकी, फलेक्स बोर्ड संजय चोयल । अंत में समाज के लोगों द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण की गई।