सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482

इंदौर, म.प्र. में सीरवी समाज 215 ग्रामों के 19 तहसील और आठ जिलों में कही बाहुल्य तो कहीं अपल्प में निवासरत है म.प्र. में क्षत्रिय सीरवी समाज संगठन के गठन का प्रभाव धीरे-धीरे आगे बड़ रहा है। समाज को संगठित, गतिशील, उर्जा शक्ति से ओत प्रोत करने का कार्य और सामाजिक व धार्मिक कार्यो के प्रति रूचि बढाना और भामाशाहों को समाज के लिये सामाजहित में दान देने के लिए प्रेरित करने का कार्य चल रहा है। समाज के युवाओं को भी समाज हिन में कार्य के लिए प्रेरित करना, सामुहिक विवाह के माध्यम से समाज में कार्य करना। महिला मंडल को भी प्रोत्साहन देने का कार्य भी संकलपित है। संगठन के माध्यम से भादव बीज का उत्सव हर्प और उल्लास से मनाया गया जहॉं म.प्र. का सर्वाधिक गॉंवों में धार जिले में 90 ग्राम में से 55गॉंवों में शोभा यात्रा और ढोल धमाकों, बैंण्डबाजों और डीजे की धूम में उत्सव मनाया गया। शेप गॉंवों में कहीं पूजन तो कहीं आरती आदि कार्यक्रम हुये। भादव बीज उत्सब धार के अलावा बडवानी, रतलाम, देवास में भी कहीं-कहीं मनाया गया है।