सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482

कापसी, ग्राम कापसी में भादव सुदी दूज को श्री आई माताजी का जन्मदिन का उत्सव बडे धूमधाम से मनाया गया। भादव बदी ग्यारस से भागवत कथा का आयोजन किया गया। शाम को 3 बजे से श्री आईमाताजी की भव्य और दिव्य शोभायात्रा मंगल गीतों के साथ रथ‘-बैल श्रीआई माताजी अमृत वचन और अमृत वाणी और बैल सभी दर्शनार्थियों को भेंट करता हुआ चल रहा था। बैण्ड बाजों की धुन में युवा साथी श्रीआईमाता जी युवा ग्रुप श्रीआईजी सेवा समिती व संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने नृत्य का भरपूर आनद लेते हुए चल रहे थे बाद में ढोलनगाडों पर बालिकाएं और महिला मण्डल भी गरबों की धुन पर नाचते चल रहे थे और भगवत जी की शोभायात्रा साथ चल रही थी। वरिष्ष्स्ठ पंच व युवा कार्यकत्र्र्ता श्री आईमाता की शोभायात्रा को एक सामंजस्य के साथ व्यवस्थित संचालन कर रहे थे। श्रीआईमाता जी मंदिर के पास श्री आईमाता जी की आरती प्रसादी, भंडारा के मुख्य यजमान दंपत्ति ने की।
प्रथम वर्ष भंडारा प्रसादी के मुख्य यजमान
डॉं प्रेमचन्द मन्नाजी कोतवाल (बर्फा)
श्री बलराम रामाजी चौहान
श्री काना पन्नाजी चौहान
श्री गागा रामाजी चौहान
श्री महेन्द्र मोती कोतवाल(राठौड)