सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482 फो.07294-232742
श्री सीरवी समाज ने प्रजापत नगर में धर्मशाला के निमार्ण के लिए भूमिपूजन किया। अतिथि पूर्व आईजी व राजस्थान मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री पुखराज सीरवी व इंडियन आईल कार्पोरेशन के मैनेजर पुरखाराम बर्फा ( बेंगलोर-बिलाड़ा ) थे। समाज के दीपालाल सोलंकी, रधुनाथ सिंदडा, विजयसिंह गेहलोत, मोहनलाल चौहान, शिवनारायण हाम्बड़ ने बताया कि धर्मशाला एवं आई माता के मंदिर पर समाज द्वारा एक करोड रूपये खर्च होंगें। संचालन डॉं. दिनेश सतपुडा ने किया।