सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433

मारवाड़ जंक्शन, विधायक श्री केसारामजी सीरवी नरेगा के तहत स्टेट हाई-वे पटरी निर्माण सम्बधी कार्यों व ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के संबध में एक बैठक में भाग लिया कई सरकारी अधिकारियों ने भगर लिया.जिला परिषद सदस्य श्री जोगाराम सीरवी, श्री कालूराम सीरवी, पंचायत समिति सदस्य श्री देवाराम सीरवी ,श्री कानाराम सीरवी आदि ने भाग लिया.