सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार- राजस्थान पत्रिका
पाली। परिवार के भरण-पोषण के लिए पढाई छोडने वाले होनहार छात्र प्रकाश सीरवी की मदद के लिए प्रवासी राजस्थानियों ने पत्रिका के मार्फत मदद की पेशकश की है। सोजत के बिजली सामान विक्रेता चंद्रप्रकाश सीरवी ने गुरूवार को पाली पहुंचकर होनहार विद्यार्थी को पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद मुहैया करवाई। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में वे विद्यार्थी को आगे पढने के लिए पांच हजार रूपए की मदद और करेंगे। प्रकाश के परिवार की माली हालत को लेकर 'राजस्थान पत्रिका' के 8 सितम्बर के अंक में 'नन्हे कंधों पर परिवार का बोझ' शीर्षक से समाचार प्रकाशित हुआ था। इसके बाद बेंगलूरू और चेन्नई में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों ने राजस्थान पत्रिका के पाली कार्यालय में सम्पर्क साधना शुरू कर दिया। बुधवार को एक प्रवासी ने छात्र को राजस्थान पत्रिका कार्यालय में पांच हजार रूपए की मदद की। दुर्गा कॉलोनी निवासी प्रकाश ने बारहवीं वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में जिला स्तर पर दसवां स्थान हासिल किया था। सडक हादसे के बाद उसके पिता बिस्तर से उठने में अक्षम हो गए। परिवार में दादी, दो बुआ व चाचा मानसिक विक्षिप्त हैं तो बडा भाई विकलांग है। ऎसे में परिवार का बोझ प्रकाश के नन्हें कंधों पर आ गया। वह पढाई छोड फोल्डिंग का काम करने लगा। बेंगलूरू और चेन्नई में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों ने पत्रिका के पाली कार्यालय में फोन पर सम्पर्क साधकर छात्र की सहायता करने का संकल्प जताया है।