सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433

बेंगलोर, मेरठ में आयोजित अखिल भारतीय इंटर स्कूल निशानेबाजी प्रतियोगिता में सीरवी श्री राहुल मुकाती का चयन किया गया । आप सीरवी समाज के जिला महामंत्री, आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री.कैलाश मुकाती के सुपुत्र है.राहुल वर्तमान में कोलंबिया कान्वेट स्कूल(इंग्लिश मीडियम)इंदौर में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है। गत वर्ष भी उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर शानदार प्रदर्शन कर श्रेष्ठ स्थान अर्जित किया था। प्रतियोगिता में देशभर के प्रतियोगी हिस्सा लेते हैं। राहुल के चयनित होने पर स्नेहीजनों ने बधाई दी।