सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com मो.09993567482

कापसी, गुरु पुप्य नक्षत्र के पावन शुभ मुर्हुत में ग्राम कापसी के वरिस्ठ समाज सेवी आदरणीय भामाशाह डॉ. प्रेमचन्द जी कोतवाल (बर्फा) सेवा निवृत प्रोफेसर भारतीय वन प्रबंध संस्थान भोपाल ने अपने स्वामित्व की लगभग 5 हजार स्कवेयर फुट भूमि व मंदिर निर्माण हेतु इक्कावन हजार रूपये की राशि सीरवी समाज व सीरवी पंचों को आचार्य नरेश शर्मा ने दानदाता दम्पति से भूमि पूजन करवाकर दान संकल्प छुडाया। सीरवी समाज व पंचों व नवयुवक मण्डल के सदस्यों ने दानदाता दंपति का गर्म जोशी के साथ पुप्पहारों से स्वागत सम्मान किया एवं शुभ कामनायें दीं।
इसके पूर्व भी सीरवी समाज कापसी के पंचों को आपक पिता श्री मन्नाजी कोतवाल ने भी समीप कृर्षि भूमि दान दी और उसकी आय से मंदिर में अखण्ड दिपक जल रहा है।
आपका जन्म 27 जुलाई 1947 में हुआ आपकी प्राथमिक शिक्षा गॉंव में हुई। आपने आगे एम.एस.सी., पी.एच.डी. व डी.एस.सी. आदि की पढाई सफलता पूर्वक की है। आपन अनेक देशों की यात्रा की और कई जगह व्याख्यान भी दिये।
आप अब समाज सेवा और राष्ट्र सेवा में अपना अमूल्य समय देने के इच्छुक है।