सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com,09845440433

पिचियाक (बिलाड़ा) सीरवी श्री हनुमानराम जी पंवार ने इसबार RAS की सफलता में परचम लेहराया 27 वर्षीय श्री हनुमानराम जी पंवार ने RAS में 58 वीं (सामान्य) व 26 वीं (OBC) रेंक प्राप्त की हैं. श्री बुधाराम जी ( अध्यापक ) के सुपुत्र श्री हनुमानराम जी ने यह सफलता दुसरी कोशिश में प्राप्त की है पहली बार आप ने 2005 की प्रतियोगीता परिक्षा में अपना भाग्य आजमाया था. आप के परम मित्र सीरवी श्री आशिष जी पंवार (CA) बेंगलोर ने बताया कि आप बड़े ही मिलनसार व्यक्ति हैं कल(16 सितम्बर 2009) को आप का इंटरव्यू अपलोड करेगें. श्री हनुमानराम जी पंवार को आप अपनी शुभकामनाए 09252065018 पर प्रेषित कर सकते हैं.