सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 2116 - 2130 of 2175   Total 145 pages
 
 
		
		
		Posted By : साभार दैनिक भास्कर,पाली 
		
				खारिया नींव में बरसा भक्तिरस
भास्कर न्यूज सोजत
निकटवर्ती ग्राम खारिया नींव में चल रहा तीन दिवसीय धार्मिक समारोह पर रविवार को अनेक आयोजन हुए। नवनिर्मित श्री आईमाता मंदिर प्राण—प्रतिष्ठा, अखंड ज्योति व कलश स्थापना के साथ ही संपन्न हो गया। इस अवसर पर पावन आयोजन के साक्षी बने हजारों श्रद्घालुओं की उपस्थिति से गांव भक्तिरस से सराबोर हो गया। समारोह आयोजक तपस्विनी जीमनी बाई सीरवी की अगुवाई में आयोजन के तहत धर्मगुरू माधवसिंह दीवान, जति भगाबाबा, भंवर महाराज, कानाराम महाराज व मानवाधिकार आयोग के सदस्य पुखराज सीरवी आदि की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आईमाता की प..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : मंगल सैणचा, paheli2003@gmail.com,09845440433 
		
				बहेगी धर्म की गंगा
ग्राम खारिया नींव बेरा खांडा में रविवार को आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित हुआ। इस अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान, जति भगा बाबा व भंवर महाराज का बधावणा शोभायात्रा के साथ किया गया। शनिवार दोपहर समारोह आयोजक तपस्विनी जीमनी बाई सीरवी, बिलावास के संत कानाराम महाराज की अगुवाई में ढोल ढमाकों के साथ आईमाता की बैल का बधावणा किया गया। समारोह आयोजन समिति के शिवदानराम चौधरी ने बताया कि रविवार सवेरे धर्मगुरु माधवसिंह दीवान को हाथी पर बैठाकर बधावणा शोभायात्रा के साथ हुआ। इसमें बिलाड़ा की गेर प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। सवेरे ..		
		
		 
		
					
			
			
			
			
 		
		
		Posted By : साभार - राजस्थान पत्रिका, जोधपुर 
		
				जोधपुर (29 अक्तूबर 2009, ) इस बार तय समय से तीन माह विलम्ब से परिवर्तित हो रहे टे्रनों के संचालन समय का असर जोधपुर मण्डल से जुडी 28 टे्रनों पर पडेगा। इनमें पैसेंजर टे्रनों का व्यापक स्तर पर समय बदला गया है। एक नवम्बर से लागू होने वाली नई समय सारिणी में ये टे्रन 5 से 30 मिनट के अंतर से वर्तमान समय से पहले और बाद में चला करेंगी। रेल बजट में घोषित दो नई टे्रनें समय सारिणी में शामिल की गई हैं। जोधपुर-बांद्रा साप्ताहिक एवं दादर-बीकानेर (समदडी-भीलडी रूट) सप्ताह में दो दिन चलेगी। इनके संचालन की तारीख बाद में तय होगी। जोधपुर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस (4054/64/66) अब 15 मिनट देरी से जोधपुर से रवाना होगी..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - राजस्थान पत्रिका, जोधपुर 
		
				जयपुर में अटकी पीपाड-बिलाडा ट्रेन  
27 अक्तूबर 2009, जोधपुर। मण्डल के पीपाडरोड-बिलाडा खण्ड में आमान परिवर्तन हुए एक साल बीत गया है लेकिन टे्रन शुरू नहीं हो पाई है। अब जयपुर स्थित उत्तर-पश्चिम रेलवे 
मुख्यालय से मण्डल के टे्रन चलाने के प्रस्ताव को हरी झण्डी का इंतजार है। यह मामला रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया है और वहां से मण्डल के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति भी मिल गई है।
बस व टे्रन में अटकी थी योजना
रेलवे ने गत वर्ष सितम्बर में इस खण्ड में आमान परिवर्तन पूरा होने के बाद टे्रन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। मामला जब मुख्यालय पहुंचा तो उन्होंने रेल बस चलाने की रट 
..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - पत्रिका, इंदौर) 
		
				बड़वानी। क्षत्रिय सीरवी समाज की बैठक मंगलवार को सीरवी समाज छात्रावास में रखी गई। बैठक में राजस्थान से आए सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधोसिंह जी व जत्ती भगा बाबाजी भी 
शामिल हुए। बैठक का आयोजन निर्माण के अंतिम चरण में चल रहे आई माता छात्रावास के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए किया गया। दीवान माधोसिंह जी ने समाज के कार्यकर्ताओं से 
छात्रावास निर्माण में आर्थिक सहयोग देने की अपील की। 
दीवान साहब ने समाज के सभी लोगों से बचत की आदत डलने की बात कही, जिससे भविष्य में कोई तकलीफ न हो। साथ ही सभी को व्यसन के दुष्प्रभाव बताते हुए इनसे दूर रहने की बात कही। कार्यक्रम में सीर..		
		
		 
		
				
		
		Posted By :  साभार -  नवभारत टाइम्स  
		
				अपनी हिफाजत अपने हाथ
मेट्रो के लाइफस्टाइल और नौकरी आदि के चलते में देर-सबेर अकेले बाहर निकलना महिलाओं की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में उनके लिए खतरे भी बढ़ गए हैं। वैसे, दिन में भी महिलाओं को अक्सर अप्रिय हालात का सामना करना पड़ता है। दरअसल, हर वक्त हर जगह पुलिस की मौजूदगी मुमकिन नहीं है और न ही यह तर्कसंगत है कि दूसरों के डर से घर से निकलना छोड़ दिया जाए। ऐसे में अपनी हिफाजत का सबसे बड़ा जिम्मा खुद आपका है। किस तरह आप अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हैं, एक्सपर्ट्स की सलाह से बता रही हैं प्रियंका सिंह : 
एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी भी हादसे के लिए तीन चीजें जरूरी होती हैं ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - नवभारत टाइम्स  
		
				नई दिल्ली ।। जब एक जनरल कैटिगरी के कैंडिडेट को यूपीएससी एग्जाम में 4 चांस मिलते हैं, तो एससी, एसटी और  
ओबीसी को 7 चांस क्यों मिलते हैं? यह सवाल आमतौर पर जनरल कैटिगरी के कैंडिडेट पूछते हैं। लेकिन अब इसे सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया है। 
आदित्य कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में एक याचिका दायर की है। इस मामले पर सोमवार को उनके वकील एम. एल. लाहोटी ने जस्टिस अल्तमस कबीर और जस्टिस सिरिएक जोसेफ 
की बेंच के सामने बहस की। लाहोटी का कहना था कि यह नियम तो 'समानता के अधिकार' की जड़ों पर ही हमला है। 
हालांकि बेंच ने इस मामले की संवैधानिकता को जांचने से इनकार कर दिया, लेकिन उसने यूपी..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - पत्रिका, इंदौर 
		
				बड़वानी। नगर का वातावरण सोमवार को श्री सांवरिया सेठ की भक्ति से सराबोर हो गया। करीब 1.5 करोड़ की लागत से खंडवा-बड़ौदा हाइवे बायपास पर निर्मित होने वाले सांवरिया सेठ मंदिर के शिलापूजन व शिलान्यास के अवसर पर ऎतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। डेढ़ किलो मीटर लंबी शोभायात्रा में खरगोन व धार व अन्य जिलों से करीब 25 हजार श्रद्धालु पहुंचे। जंगलीदासजी महाराज के इस आयोजन में बाबा के हजारों भक्त भी बड़वानी पहुंचे। मंदिर शिलान्यास स्थल पर महाप्रसादी का वितरण भी किया गया। 
शोभायात्रा मार्ग में रिमोट कंट्रोल से संचालित हेलीकॉप्टर द्वारा 8 स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। मंदिर निर्मा..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : दीपाराम काग  
		
				
सूचना क्रांति के इस युग में आपसी सम्पर्क के बहुत से साधन विकसित हुए है- जैसे टेलिफोन, पेजर, मोबाइल फोन आदि मगर दुनिया को एक धागे में पिरोने का काम किया है इंटरनेट ने । इंटरनेट से आप एक ही जगह बैठ कर दुनिया की हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  इंटरनेट पर हर पल नये-नये प्रयोग व आविश्कार हो रहे है। जिनमें लोगो को आपस में जोड़ने के लिए बहुत सी अन्तर्राश्ट्रीय कम्पनियां ने सोशल नेटवर्किंग की अलग -अलग वेबसाइट बनाई जैसें-ओरकुट, फेसबुक,बिगअड्डा,गूगल आदि अनेको वेबसाइट काम कर रही है।
सीरवी समाज मे सूचना का्रंति का श्रेय लिया है- श्री राजू सीरवी (निवासी उदलियावास)सॉफ्टवेयर इंजिनियर ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - पत्रिका, इंदौर 
		
				बड़वानी। रबी की बुआई समय अनुकूल होने पर ही करे। गेहूं की बोअनी यदि खेत तैयार कर सूखे में की जाए तथा उसके बाद सिंचाई दी जाए तो उत्तम होगा। उप संचालक कृषि राजीव जोशी ने बताया इससे एक ओर जहां पानी की बचत होगी वहीं दूसरी ओर फसल का जमाव भी अच्छा होगा। इसी प्रकार संतुलित खाद का उपयोग गेहूं के लिए किया जाए जिसमें पोटाश व जिप्सम का उपयोग लाभकारी रहेगा।..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : मंगल सैणचा 09845440433 
		
				बढती जनसंख्या और घटते संसाधनों की चिन्ता वर्तमान में विश्व पटल पर देखी जा सकती है। जनसंख्या अनुपात में संसाधनों का विकास नहीं हो पाने से कई देशों में खाद्यान्न संकट उठ खड़ा हुआ। नौबत यहॉ तक आ पहुची है कि खाद्यान्न को लेकर आम आदमी दंगाईयों का रूप अख्तियार करने लगा है। भविष्य में गहराने वाले खाद्यान्न संकट और कृषि उपज दर को बढाने के लिए कृषि वैज्ञानिक भी चिन्तनशील है। इसका अंदाजा चीनी और यूरोपियन कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किये जा रहे शोधों से लगाया जा सकता है। अनाज, फल, फूल और नगदी फसलों की उपज बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इस्तेमाल की गई तकनीक भी चीनी और पश्चिमी देश..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : माधव सीरवी, उदलियावास (दिल्ली 
		
				श्री आई माताजी के चमत्कार
				----------------------
1.  अम्बापुर ‘गुजरात‘ के शिव मंदिर में नाग देवता और पागल बैल को वश में करना।
2.  सिंह रूप में बादशाह महमूद खिलजी का मान मर्दन करना।
3.  नारलाई में अधर शिला व गुफा प्रकटाना,अखण्ड ज्योति जलाना।
4.  डायलाणा में हलों का बड़ प्रकटाना।
5.  भैंसाणा में ग्वालों का घमंड चूर करते हुए भैसों के पत्थर बनाना।
6.  रायमल को मेवाड. तख्त मिलने का आशीर्वाद देना।
7.  सोजत में मालण को संतोष का पाठ पढ़ाना, बीलोजी सीरवी ‘बिलावास‘ को वरदान देना।
8.  मोजरी की धूल से पतालियावास में जीजी पाल प्रकटाना।
9.  सीरवी जाणोजी राठौड़ के बिछुडे़ पुत्र माधव जी को मिलाना।
10. बड़ा ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : माधव सीरवी, उदलियावास (दिल्ली) 
		
								बेल के ग्यारह नियम
				----------------
बेल आईजी री बान्धो भाई, नेम धरम सब पालो भाई।
परथम झूठ तजो सुख पाई, दूजो मद-मांस छुड़ाई।
तीजो धन पर ब्याज न लेवो,चैथे जुआ कभी न खेलो।
पंचम मात-पिता री सेवा, छठे अभ्यागत हो देवा।
सात गुरू की आज्ञा पालो, आठों पर हित मारग चालो।
नव पर नारी माता जाणों, दस कन्या को धरम परणावो।
स्वारथ काज न अकरम करना,गांठ ग्यारह सन्मारग चलना।
हाथ पुरुष अरू गले लुगाई,बान्धो बेल कहो जय आई।
जय आई श्री अम्बे माई, देव दनुज सब तेरो यश गाई।
बेल आईजी री बान्धो भाई, नेम धरम सब पालो भाई। 
..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : (माधव सीरवी, उदलियावास (दिल्ली)) 
		
				मां श्री आईजी की आरती
				--------------------
जय  आई श्री  अम्बे  माई, जय  आई श्री दुर्ग माई।
आरती बोलो सब मिल भाई,आरती गावो सब मिल भाई।
				जय आई श्री..........।
राव बीका घर अम्बापुर में, अवतार  लियो जगदम्बे माई।
ब्याव करण खिलजी चढ़ आयो,तौबा कर-कर जाल बचाई।
		    		 जय आई श्री..........।
नारलाई में दियो परचो भारी,पत्थर शिला मां अधर धराई।
डायलाणा में  बड़लों हलारो, छींया  करी जगदम्बै माई।।
				 जय आई श्री..........।
भैंसाणा में  कीना  भाटा,  बिलाडे़ मां  ज्योत  समाई।
मेवाड़ धरा रायमलजी पाई,  हिन्दुओं सूरज लाज बचाई।।
				 जय आई श्री..........।
जाणोजी रो  पूरियो  मनोरथ, माधवजी  सू मेल  कराई।
माही बीज दीवाण पद राजे, भादव..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : माधव सीरवी, उदलियावास (दिल्ली) 
		
						मां श्री आईजी की वन्दना
			--------------------
जय जय जय जगदम्ब भवानी।
मात हमारी आद भवानी।
	तुझ सुमिरे से नित सुख होवे।
	काल क्लेश सब दूर हो जावे।
	तू जग की हैं मुख्य भवानी। जय जय...।
सुर अरू असुर तेरा गुण गावे।
वेद-पुराणन् में यश छावे।
	तू समरथ हैं जग की जननी। जय जय...।
अखण्ड ज्योति में तू ही समावे।
हम सब हैं।तव शरण चरण के।
	शुभ दृष्टि कर नित मम जननी।जय जय...।
..